IPL 2024 Virat Kohli And Pat Cummins Met: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 में शायद सिर्फ एक ही मकसद के साथ उतरी है और वह है 300 रनों का टोटल पार करना. आज (25 अप्रैल, गुरुवार) आईपीएल 2024 में 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इसी सीज़न में हुई पिछली भिड़ंत में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल देखने को मिला था, जो हैदराबाद ने बनाया था.
इससे पहले हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच 15 अपैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 287/3 रन बोर्ड पर लगाए थे, जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना. अब दोनों टीमों के बीच होने वाली दूसरी भिड़ंत से पहले विराट कोहली और पैट कमिंस की मुलाकात हुई. तो क्या दोनों ने अपनी मुलाकात में इस बार 300 से बड़ा टोटल बनाने को लेकर बात की? आइए जानते हैं कोहली और कमिंस के बीच क्या खास बातचीत हुई.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोहली और कमिंस की बातचीत की वीडियो शेयर की. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली अभ्यास के दौरान मैदान पर बैठकर कुछ खा रहे होते हैं और कमिंस उनके मिलने के लिए आते हैं. कमिंस कोहली से हाथ मिलाते हुए कहते हैं, "कोच कह रहे थे कि मैं उस विकेट को फ्लैट दिखा रहा हूं." कमिंस की यह बात सुनकर कोहली हंसने लगते हैं. फिर कमिंस कहते हैं, "मैंने यही सुना." इतना कहकर कमिंस चले जाते हैं और कोहली कहते हैं, "आप बहुत अच्छे हैं पैट."
बेहद रोमांचक हुआ था पिछला मैच
बेंगलुरु में खेले पिछले मैच में हैदराबाद ने आरसीबी के सामने पहले बैटिंग करते हुए 287 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्के लगाकर 67 रन स्कोर किए थे.
फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 262 रनों के स्कोर तक पहुंची सकी थी. इस दौरान टीम के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप की रेस में सबसे आगे हैं ऋषभ पंत? आंकड़ों से समझें कारण