कमिंस की कप्तानी और कोहली का क्लास... IPL 2024 की बेस्ट इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
IPL 2024 Best 11: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में है. 26 मई को कोलकाता और हैदराबाद के बीच इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले जानिए इस सीजन की बेस्ट इलेवन.
IPL 2024 Best XI: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची हैं. दोनों के बीच 26 मई को खिताबी मैच खेला जाएगा. इससे पहले जानिए इस सीजन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
किंग कोहली और सुनील नरेन ओपनिंग
हमने आईपीएल 2024 की बेस्ट इलेवन में विराट कोहली और सुनील नरेन को बतौर ओपनर चुना है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. किंग कोहली ने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं. वहीं सुनील नरेन ने बैट और बॉल दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2024 में नरेन ने बल्ले से करीब 500 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 16 विकेट झटके हैं.
तीन पर अभिषेक और चार पर पराग
इसके बाद तीन नंबर पर हमने सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को रखा है. अभिषेक ने इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. उनके बल्ले से भी करीब 500 रन निकले हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं. राजस्थान के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में उन्होंने गेंदबाजी में करिश्मा करके दिखाया. चार नंबर के लिए रियान पराग को चुना गया है. पराग इस सीजन तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं.
क्लासेन और पाटीदार पर फिनिशिंग का जिम्मा
मैच फिनिशिंग के जिम्मेदारी हमने रजत पाटीदार और हेनरिक क्लासेन को सौंपी है. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी बेखौफ बैटिंग से कई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं. पाटीदार ने इस सीजन 395 और क्लासेन ने 463 रन बनाए हैं. पाटीदार के बल्ले से 33 और क्लासेन के बल्ले से 38 छक्के निकले हैं.
नरेन के साथ यहल और चक्रवर्ती स्पिनर
गेंदबाजी में हमने युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती को लीड स्पिनर के रूप में जगह दी है. चक्रवर्ती अब तक 20 विकेट ले चुके हैं. वहीं चहल के नाम 18 विकेट रहे. सुनील नरेन भी इन दोनों का साथ देने के लिए मौजूद हैं. यानी हमारी टीम में तीन स्पिनर रहेंगे.
कमिंस, बुमराह, नटराजन और आवेश तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाजी में हमने पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन को चुना है. वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान हमारे इम्पैक्ट प्लेयर होंगे. इन चारों गेंदबाजों ने इस सीजन बड़े बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. बुमराह के नाम 20, कमिंस के नाम 17, नटराजन के नाम 19 और आवेश के नाम 19 विकेट हैं.
आईपीएल 2024 की बेस्ट इलेवन- विराट कोहली, सुनील नरेन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, रजत पाटीदार, हेनरिक क्लासेन, (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस (कप्तान), जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर- आवेश खान.