CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस बार चार टीमों ने कप्तान बदले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने सबसे बड़ा बदलाव किया है. आईपीएल को लेकर देश के साथ-साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस में दीवानगी रहती है. स्टेडियम में मैच देखने के साथ ही टीवी और स्मार्टफोन पर भी मैच का आनंद लिया जाता है. लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि जिस कैमरे की वजह से टीवी या स्मार्टफोन पर मैच दिखाई देता है उसकी कीमत लाखों में होती है.


आईपीएल मैच के दौरान कई जगह पर कैमरे लगे होते हैं. स्टम्प्स और कैप के साथ-साथ और भी जगह पर कैमरे लगते हैं. कैमरे कई तरह के होते हैं. इनमें लाइव मैच कैमरा, स्पाइडर कैमरा, रोबो कैम और हॉक-आई कैमरे अहम हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में 50 से भी ज्यादा कैमरे लगाए जाते हैं. इनमें लाइव मैच कैमरा काफी महंगा होता है. इसकी कीमत 40 लाख के भी पार हो सकती है. हालांकि कैमरे की कीमत उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करती है. 


आईपीएल मैच के दौरान एलईडी स्टम्प्स का इस्तेमाल होता है. जब गेंद स्टम्प्स से टकराती है तो लाइट जलती है. ये लाइट्स बेल्स में भी लगी होती है. इसका काम अंपायर के निर्णय लेने के काम को आसान बनाना होता है. एक एलईडी स्टम्प की कीमत लाखों रुपए में होती है. एक छोटा कैमरा मिडिल स्टम्प पर लगा होता है. इसमें माइक भी होता है, जो कि प्लेयर्स की आवाज को रिकॉर्ड करता है. यह कैमरा रिप्ले दिखाने के काम आता है.


कुछ मैचों में खिलाड़ियों के हेलमेट में भी कैमरा लगाया जा चुका है. लेकिन यह फिलहाल सभी जगह लागू नहीं किया गया है. इसके अलावा अंपायर की कैप में कैमरा लगाया जाता है, जो कि मैच के मॉमेंटम को कैद करता है. 


यह भी पढ़ें : IPL 2024: 16 सीजन से चेपॉक में नहीं जीत सकी है RCB, लेकिन अब मिल गया है नया फॉर्मूला!