(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LSG vs CSK: कैसे चेन्नई ने लखनऊ के खिलाफ गंवाया जीता हुआ मैच? कप्तान गायकवाड़ ने बताई कड़वी सच्चाई
Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद कड़वी सच्चाई बताते हुए कहा कि 210 रनों का टोटल पर्याप्त नहीं था.
Ruturaj Gaikwad Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में 4 चौथी हार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ झेली. लखनऊ ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई को 6 विकेट से शिकस्त दी. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 210 रन बोर्ड पर लगाए थे. लेकिन फिर भी गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई ने 6 विकेट से मैच गंवा दिया. मैच के बाद गायकवाड़ ने कड़वी सच्चाई का खुलासा करते हुए बताया कि क्यों टीम के लिए 210 रनों का टोटल कम था.
चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कि वह 13-14 ओवर तक मैच में थे, लेकिन उसके बाद लखनऊ ने शानदार खेल दिखाकर मैच छीन लिया. उन्होंने बताया कि लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली और बाकी काम ओस ने कर दिया.
मैच के बाद चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, "यकीन कर पाना मुश्किल है, लेकिन क्रिकेट का अच्छा गेम था. लखनऊ ने आखिर में अच्छा खेला. 13-14 ओवर तक मैच हमारे काबू में था, लेकिन स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली." आगे ओस को लेकर गायकवाड़ ने कहा, "ओस ने एक भूमिका निभाई, बहुत ज़्यादा ओस थी और उसने स्पिनर्स को मैच से बाहर कर दिया था. हम अन्यथा मैच को अच्छी तरह के काबू कर सकते थे और गहराई तक ले जा सकते थे. लेकिन ये खेल का हिस्सा है और इसे काबू नहीं कर सकते."
चेन्नई के कप्तान ने आगे कहा, "पावरप्ले में दूसरा विकेट गिरने के बाद से जड्डू नंबर चार पर बैटिंग कर रहे हैं." आगे उन्होंने शिवम दुबे को लेकर कहा, "हमारी सोच साफ थी कि अगर पावर प्ले के बाद विकेट गिरेगा, तो शिवम बैटिंग के लिए जाएंगे. हम बल्लेबाज़ों को आउट होने के लिए फोर्स नहीं कर सकते. सही बताऊं, तो मुझे नहीं लगा था कि हमारा टारगेट पर्याप्त था, अभ्यास के दौरान हमने जो ओस देखी थी उसके हिसाब से यह औसत के बराबर था. लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज़ों को क्रेडिट जाता है."
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: चेन्नई पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 से बाहर, ऑरेंज कैप में कोहली आगे, दोनों जगह आया नया ट्विस्ट