RCB vs CSK: आईपीएल 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी. अब 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलेगी. लेकिन बेंगलुरु और चेन्नई के बीच हुए मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक फैन का है. उस फैन ने सभी को कंफ्यूज कर दिया है कि वह चेन्नई का सपोर्टर है या बेंगलुरु का.


भरी महफिल में चेन्नई के फैन ने बदला रंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो सुपर किंग्स के फैंस चेन्नई की जर्सी निकालते नजर आ रहे हैं. दरअसल, बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय का है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में जाने वाली थी. ये फैंस शुरू से ही चेन्नई का सपोर्ट कर रहे थे. लेकिन उन्होंने चेन्नई की जर्सी के अंदर बेंगलुरु की जर्सी भी पहनी हुई थी. जब बेंगलुरु जीत के करीब थी और प्लेऑफ में पहुंचने वाली थी तो इस फैन ने चेन्नई की जर्सी निकालकर बेंगलुरु की जर्सी पहन ली.






आईपीएल 2024 एलिमिनेटर मैच से पहले देखें ये दिलचस्प आंकड़े
आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच 22 मई को खेला जाना है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. लेकिन राजस्थान के खिलाफ दिलचस्प आंकड़ा दिख रहा है. दरअसल, आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मई महीने में खेले गए सभी मैच जीते हैं. दूसरी ओर, आईपीएल 2024 के मई महीने में राजस्थान रॉयल्स को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा. भारी बारिश के कारण सिर्फ एक मैच रद्द हुआ.


9 प्लेऑफ क्वालीफिकेशन, 3 फाइनल मैच, लेकिन एक भी ट्रॉफी नहीं
आईपीएल की मशहूर टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 सीजन में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है. लेकिन बेंगलुरु 9 बार टॉप चार में रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स ने तीन बार आईपीएल का फाइनल खेला है.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: मई के महीने में बदली बेंगलुरु की किस्मत, राजस्थान का बिगड़ा खेल; एलिमिनेटर में होगी दोनों की भिड़ंत