IPL CSK: जडेजा के चुटकुले ने उड़ाए सबके होश- साक्षी धोनी को लेकर कही ये बात!
IPL CSK: मैदान के बाहर भी खिलाड़ी अपनी एक्टिविटीज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल रवींद्र जडेजा अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने एमएस धोनी और साक्षी धोनी से जुड़ी एक बात कही है.
IPL CSK: आईपीएल में खिलाड़ी न सिर्फ मैदान पर अपना जलवा दिखाते हैं, बल्कि मैदान से दूर भी कई इवेंट्स में नजर आते हैं. इसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स के एक प्रमोशनल इवेंट से एक दिलचस्प वाक्या सामने आया है. इसमें चेन्नई के खिलाड़ी कई मजेदार बातें करते नजर आए. इस कार्यक्रम में रवींद्र जडेजा की बातों पर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.
रवींद्र जड़ेजा ने क्या कहा?
जब जडेजा स्टेज पर आए तो उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि माही भाई ने जिस तरह से मुझे उठाया था, वैसा करने वाले शायद सिर्फ साक्षी भाभी के बाद मैं ही हूं." जडेजा के इस मजाक में चुटकी ली थी उस यादगार लम्हे की, जब आईपीएल 2023 के फाइनल में जीत के जश्न में एमएस धोनी ने खुशी के मारे उन्हें उठा लिया था.
Ravindra Jadeja said - "I believe after Sakshi bhabhi, I am the only guy who was lifted by Mahi bhai". pic.twitter.com/R3zVQZGiwk
— Abrar Ahmad (@mabrarjaffar) March 28, 2024
धोनी ने भी अपनी बातों से सभी को हंसाया
इस हंसी-मजाक के बीच धोनी ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया. जब उनसे रवींद्र जडेजा के एक कैच छूटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "अब तो नए कप्तान हैं ना!" धोनी का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
IPL 2024 में सीएसके का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक दो मैच खेले हैं. दोनों मैच जीतकर इस टीम ने प्वाइंट टेबल पर नंबर वन का ताज बरकरार रखा है. सीएसके का पहला मैच 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ था. सीएसके ने यह मैच छह विकेट से जीता. वहीं दूसरा मैच 26 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ था. सीएसके ने यह मैच 63 रनों से जीत लिया था.
चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच 31 मार्च को है. सीएसके यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ विशाखापत्तनम के क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद सीएसके का चौथा मैच 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें :
Watch: हार्दिक पांड्या को देखकर उठ खड़े हुए मलिंगा, फैंस ने बोला - 'कप्तान से नाराज हैं'