MS Dhoni Chennai Super Kings IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन पूरा हो चुका है. सभी टीमों ने पर्याप्त खिलाड़ी ले लिए हैं. अब जल्द ही टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर अपडेट मिलेगा. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी अहम खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके मार्च के पहले हफ्ते में प्रैक्टिस शुरू कर सकती है. सीएसके आईपीएल 2024 को लेकर संभवत: सबसे पहले तैयारी शुरू करेगी. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


स्पोर्टस्टार के मुताबिक चेन्नई 3 मार्च से आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर सकती है. टीम के अधिकतर खिलाड़ी एमए चिंदबरम स्टेडियम में ही प्रैक्टिस करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान प्रैक्टिस का हिस्सा होंगे. वे प्रैक्टिस शुरू होने से एक दिन पहले पहुंच सकते हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पिछली बार खिताब जीता था. उसने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था. अब एक बार फिर से सीएसके धोनी की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी.


चेन्नई ने ऑक्शन में कुछ अहम खिलाड़ियों को खरीदा है. उसने रचिन रवींद्र को टीम में शामिल कर लिया है. सीएसके ने रचिन को 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा. न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता है. सीएसके ने डेरिल मिशेल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा है. मिशेल भी न्यूजीलैंड के दमदार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. सीएसके ने शार्दुल ठाकुर और समीर रिजवी को भी टीम में शामिल किया है.


आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी, मिशेल सेंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली


यह भी पढ़ें : MS Dhoni: आज ही के दिन टीम इंडिया को मिला था 3 ICC Trophy जिताने वाला कप्तान, 19 साल पहले हुई थी एमएस धोनी की एंट्री