IPL 2024: जब क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर पुणे पर ढाया था कहर, अभी तक नहीं टूटा 175 रनों का रिकॉर्ड
Chris Gayle IPL 2024: आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने पुणे के खिलाफ एक मैच में 175 रन बनाए थे.
![IPL 2024: जब क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर पुणे पर ढाया था कहर, अभी तक नहीं टूटा 175 रनों का रिकॉर्ड IPL 2024 Chris Gayle most runs in an innings record royal challengers bangalore vs pune warriors IPL 2024: जब क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर पुणे पर ढाया था कहर, अभी तक नहीं टूटा 175 रनों का रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/f6030462107b4bf41d6bded79913e1051710317990190344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chris Gayle RCB IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बने हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेयर क्रिस गेल ने 2013 एक ऐसा ही कारनामा किया था. उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर बना दिया था. गेल ने इस पारी में नाबाद 175 रन बनाए थे. उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे.
दरअसल आईपीएल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने आईपीएल 2013 में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे. उन्होंने महज 66 गेंदों में 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे. गेल की इस पारी की बदौलत आरसीबी ने 263 रन बनाए थे. इसके जवाब में पुणे वॉरियर्स 133 रन ही बना सकी थी. उसे 130 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने भी अच्छी बैटिंग की थी. उन्होंने 8 गेंदों में 31 रन बनाए थे.
आईपीएल के टॉप पांच निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर देखें तो गेल के बाद ब्रैंड मैक्कलम का नंबर आता है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बैटिंग करते हुए नाबाद 158 रन बनाए थे. मैक्कलम ने 2008 में आरसीबी के खिलाफ ये स्कोर बनाया था. क्विंटन डी कॉक लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बैटिंग करते हुए नाबाद 140 रन बनाए थे. डी कॉक ने केकेआर के खिलाड़ियों को धोया था. एबी डिलियर्स चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने नाबाद 133 रन बनाए थे.
अगर क्रिस गेल के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. गेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है. उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया है. गेल ने 38 पारियों में 18 विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें : WPL 2024: स्प्रिंग वाले बल्ले से हरमनप्रीत ने मुंबई को जितायी थी हारी हुई बाज़ी? जानें वायरल दावे का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)