IPL 2024: बढ़ती उम्र के साथ एमएस धोनी की फिटनेस में लग रहे चार चांद, लंबे बालों में माही ने बरपाया कहर
MS Dhoni: सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें तेज़ी के साथ वायरल हो रही हैं, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी लंबे बालों के साथ कहर बरपाते हुए दिख रहे हैं.
MS Dhoni Long Hair Look: महेंद्र सिंह धोनी इस बार आईपीएल 2024 में अपने लंबे बालों वाले पुराने लुक के साथ दिखाई देंगे. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के वक़्त धोनी का यह लंबे बालों वाला लुक देखने को मिला था, जिसे फैंस ने बीचे में काफी मिस किया. लेकिन मौजूदा वक़्त में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने वही पुराना लुक अपनाया हुआ है. ऐसे में फैंस को मैदान पर भी उनका वही अंदाज़ दिख सकता है.
42 साल के धोनी लंबे बालों के साथ और भी फिट दिख रहे हैं. उनकी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां वो आगामी सीज़न के लिए अभ्यास करते नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देख यही लग रहा है कि बढ़ती उम्र के साथ धोनी कि फिटनेस में इज़ाफा हो रहा है. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान पिछले सीज़न से भी ज़्यादा फिट दिख रहे हैं.
एक वायरल हो रही तस्वीर में धोनी लंबे बालों के साथ हेयरबैंड लगाए हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को ऑस्ट्रेलियाई बैटर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने अपनी इस्टा स्टोरी के ज़रिए शेयर किया था. वॉर्नर को धोनी का बैंड काफी पसंद आया था.
Instagram story of David Warner.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 12, 2024
- Everyone is a fan of MS Dhoni.....!!! pic.twitter.com/5occjg2NXH
The MS Dhoni walk at the Chepauk. ⭐ pic.twitter.com/zfX8G2I5b7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2024
पिछले सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स को बनाया था चैंपियन
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की अगुवाई में पिछला सीज़न (IPL 2023) जीता था. चेन्नई की टीम ने खिताबी मुकाबले में तत्कालीन डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी थी. रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए जीत का चौका लगाया था. 2023 में सीएसएक ने धोनी की कप्तानी में कुल पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. सबसे पहले धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010 में आईपीएल खिताब जीता था. हालांकि टीम पहले सीज़न यानी आईपीएल 2008 में भी फाइनल पहुंची थी, लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: विराट कोहली की मैदान पर कब होगी वापसी? तारीख आई सामने