Devon Conway Ruled Out: चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक आईपीएल 2024 में अच्छा कर रही है, लेकिन टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. पिछले सीजन CSK की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेवोन कॉनवे अंगूठे में चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह CSK फ्रैंचाइज़ी ने इंग्लैंड के दायें हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है. सीजन में खेलने के लिए रिचर्ड को उनके बेस प्राइस यानी 50 लाख रुपये की रकम अदा की जाएगी.
CSK अभी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, लेकिन डेवोन कॉनवे के ना होने से टीम को प्लेऑफ की रेस से हाथ धोना पड़ सकता है. हालांकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अच्छी पारियां खेल रहे हैं, लेकिन टीम के टॉप ऑर्डर में एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो निरंतर बड़े स्कोर बना रहा हो. कॉनवे ने आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 672 रन बनाए थे, जिनमें 6 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं. उन्होंने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में भी 47 रन की अहम पारी खेलकर CSK को 5वीं बार चैंपियन बनाया था.
इसी चोट के कारण कॉनवे आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. खैर उनकी जगह लेने वाले रिचर्ड ग्लीसन की बात करें तो उन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट डेब्यू किया था. वो इंग्लैंड के लिए अभी तक 6 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 9 विकेट झटके हैं. ग्लीसन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा अनुभव ना हो, लेकिन फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में काफी खेल चुके हैं. वो बिग बैश लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी परचम लहरा चुके हैं. खैर अब उन्हें आईपीएल 2024 में खेलने का मौका मिलता है तो वो अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे होंगे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: 'पागल वागल है क्या...', इस खिलाड़ी पर भड़के कुलदीप यादव, फिर ऋषभ पंत ने किया बीच-बचाव