IPL 2024 Points Table: पंजाब ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, दिल्ली-हैदराबाद का बुरा हाल
IPL 2024: पंजाब और कोलकाता की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव आया है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी टॉप पर है.
IPL 2024: आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. वहीं कोलकाता नाइट राइजर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज की. पंजाब और कोलकाता की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव आया है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी टॉप पर है. चेन्नई ने सीजन के पहले मैच में आरसीबी को हराया था. सीएसके, पंजाब और कोलकाता के पास 2-2 पॉइंट्स हैं.
सीएसके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. इसके साथ ही +0.779 नेट रन रेट है. पंजाब दूसरे नंबर पर है. पंजाब के पास 2 पॉइंट्स हैं और +0.455 नेट रन रेट है. कोलकाता के पास भी 2 पॉइंट्स हैं और उसका नेट रन रेट +0.200 है. आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. दिल्ली 9वें नंबर पर है और हैदराबाद 8वें नंबर पर है. इन तीनों टीमों का नेट रन रेट माइनस में है.
आईपीएल 2024 का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को जयपुर में आयोजित होगा. इसके बाद गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा.
गौरतलब है कि शनिवार को खेले गए मैच में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए. इस दौरान फिल साल्ट ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. साल्ट ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके जवाब में हैदराबाद ने 7 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए. उसके लिए हेनिरक क्लासेन ने 29 गेंदों में 63 रन बनाए.
वहीं दिल्ली और पंजाब के बीच चंडीगढ़ में मुकाबला खेला गया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब ने 19.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए सैम कर्रन ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें : कांटे के मुकाबले में KKR की जीत, SRH के काम नहीं आई हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी