CSK Vs KKR: ऐसी हो सकती है चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Chennai vs Kolkata: आईपीएल 2024 में आज एमएस धोनी के सामने होगी सुनील नरेन की टीम. ये दोनों अपनी अपनी टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन इनकी भिड़ंत काफी रोचक होती है.
![CSK Vs KKR: ऐसी हो सकती है चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन ipl 2024 csk vs kkr playing 11 chennai vs kolkata match report match preview match prediction ms dhoni sunil narine CSK Vs KKR: ऐसी हो सकती है चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/9e81192dfe76f83d18845c649d25f2f71712569514368143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जंग होगी. दोनों टीमें चेपॉक में भिड़ेंगी. घर पर केकेआर के सामने चेन्नई का रिकॉर्ड शानदार रहा है. हालांकि, मौजूदा फॉर्म को देखें तो इस बार कोलकाता का पलड़ा भारी दिख रहा है.
आईपीएल 2024 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैच खेले हैं. इस दौरान एमएस धोनी की टीम को दो मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है. वहीं केकेआर ने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं. आज श्रेयस अय्यर की टीम जीत का चौका लगाने के इरादे से चेपॉक में उतरेगी. सभी टीमों में सबसे बेहतर रन रेट भी केकेआर का है.
आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई और कोलकाता की टीमें अब तक 29 बार भिड़ी हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 बार बाजी मारी है. वहीं केकेआर को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है. एक मैच नो रिजल्ट रहा था. वहीं चेपॉक में दोनों टीमें 10 बार भिड़ी हैं. इस दौरान चेन्नई ने सात बार बाज़ी मारी है.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है. आज भी यहां पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है. हालांकि, शुरुआत में नई गेंद से यहां रन भी बनते हैं. ऐसे में आज हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षाना.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें-
IPL 2024: दिलचस्प है ऑरेंज कैप की रेस, 3 युवा खिलाड़ियों के बीच जंग; पर्पल पर चहल ने किया कब्जा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)