(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024 CSK vs LSG: लखनऊ को स्टोइनिस ने दिलाई जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया
IPL 2024 CSK vs LSG Match Highlights: लखनऊ ने चेन्नई को रोमांचक मैच में 6 विकेट से हराया. लखनऊ के लिए स्टोइनिस ने नाबाद शतक लगाया. उन्होंने 124 रन बनाए.
LIVE
Background
IPL 2024 CSK vs LSG Score Live Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को होम ग्राउंड पर हरा दिया था. अब वह सीएसके के होम ग्राउंड पर उतरने के लिए तैयार है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. उसने अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. वहीं केएल राहुल की लखनऊ पांचवें नंबर पर है. लखनऊ भी परफॉर्मेंस के मामले में पीछे नहीं है. अब दोनों टीमों के बीच मंगलवार शाम टक्कर देखने को मिलेगी.
सीएसके इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी जगह लगभग प्लेइंग इलेवन में तय है. अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी लगभग तय है. जडेजा ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था. महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ के गेंदबाजों को आसमानी सैर कराई थी. उन्होंने लखनऊ ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बना डाले थे. अब वे एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में मयंक यादव की वापसी हो सकती है. वे चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. मयंक घातक गेंदबाज हैं और अपना जलवा दिखा चुके हैं. मार्कस स्टोइनिस की बात करें तो उनके लिए स्पिन काफी दिक्कत पैदा करती है. वे इस सीजन में स्पिन के खिलाफ 5 बार आउट हुए हैं. लिहाजा अब जडेजा से तो बचकर ही रहना होगा. लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में क्विंटन डीकॉक, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की जगह लगभग तय है.
चेन्नई-लखनऊ के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान
CSK vs LSG Live Score: स्टोइनिस ने शतक लगाकर लखनऊ को दिलाई जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद शतक लगाया. उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 124 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए. पूरन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने 6 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए.
चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन बनाए. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन बनाए. शिवम दुबे ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान लखनऊ के लिए मैट हैनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया.
सीएसके के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी ने 19.3 ओवरों में मैच जीत लिया. स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाए. इस दौरान चेन्नई के लिए पथिराना ने 2 विकेट लिए. चाहर और मुस्तफिजुर को एक-एक विकेट मिला.
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत
लखनऊ को 4 गेंदों में जीत के लिए महज 2 रनों की जरूरत है. टीम ने 19.2 ओवरों में 209 रन बना लिए हैं. स्टोइनिस 120 रन बनाकर खेल रहे हैं. दीपक हुड्डा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
CSK vs LSG Live Score: लखनऊ को 6 गेंदों में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत
चेन्नई के लिए 19वां ओवर पथिराना ने किया. उन्होंने इस ओवर में 15 रन दिए. दीपक हुड्डा ने चौके लगाए. स्टोइनिस ने भी एक चौका लगाया.
लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 194 रन बना लिए हैं. स्टोइनिस 106 रन बनाकर खेल रहे हैं. दीपक हु्ड्डा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ के लिए स्टोइनिस का दमदार शतक
लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शतक जड़ा. वे 57 गेंदों में 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. दीपक हुड्डा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 32 रनों की जरूरत है.
LSG vs CSK Live Score: लखनऊ को 18 गेंदों में 47 रनों की जरूरत
लखनऊ ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बनाए. स्टोइनिस 92 रन बनाकर खेल रहे हैं. दीपक हुड्डा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को जीत के लिए 18 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है.