Watch: रहाणे की सूझबूझ देख रह जाएंगे हैरान, देखिए कैसे दो खिलाड़ियों ने पकड़ा विराट का अद्भुत कैच
Ajinkya Rahane And Rachin Ravindra Catch: अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र ने आरसीबी के विराट कोहली का बेहद ही शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
![Watch: रहाणे की सूझबूझ देख रह जाएंगे हैरान, देखिए कैसे दो खिलाड़ियों ने पकड़ा विराट का अद्भुत कैच IPL 2024 CSK vs RCB Ajinkya Rahane Rachin Ravindra Brilliant Catch To Dismiss Virat Kohli Watch Video Watch: रहाणे की सूझबूझ देख रह जाएंगे हैरान, देखिए कैसे दो खिलाड़ियों ने पकड़ा विराट का अद्भुत कैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/8ac489064040459e2dc82358b7f252421711122872745582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajinkya Rahane And Rachin Ravindra Catch Video: आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है. चेपाक में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उन्हें शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन धीरे-धीरे टीम ने विकेट गंवाने शुरू कर दिए, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल रहे. कोहली ने कैच के ज़रिए अपना विकेट खोया.
कोहली का कैच चेन्नई के एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ियों ने पकड़ा. लेग साइड की तरफ चेन्नई के अजिंक्य रहाणे ने सूझबूझ दिखाते हुए आरसीबी के विराट कोहली को पवेलियन भेजने में अहम योगदान दिया. रहाणे के साथ रचिन रवींद्र ने कैच में उनका साथ दिया. कोहली के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक चाहर की गेंद पर विराट कोहली ज़ोर से लेग साइड की तरफ बल्ला घुमाते हैं, लेकिन बैट और बॉल की टाइमिंग ठीक नहीं होती है, जिसके चलते गेंद बाउंड्री लाइन पार नहीं कर पाती है. गेंद को बाउंड्री की तरफ जाता देख अजिंक्य रहाणे दौड़ लगा देते हैं और स्लाइड करते हुए कैच लपक लेते हैं, लेकिन वह स्लाइड करते हुए बाउंड्री लाइन के करीब जाने लगाते हैं. इसको देख वह गेंद को अपने करीब में खड़े रचिन रवींद्र की तरफ फेंक देते हैं. रचिन गेंद को लपक कैच पूरा कर लेते हैं. यहां देखें वीडियो...
AJINKYA RAHANE 🤝 RACHIN RAVINDRA.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2024
- A terrific catch! 🔥 pic.twitter.com/F2Cja2GALu
कोहली के ज़रिए आरसीबी ने 12वें ओवर में 77 रन के स्कोर पर चौथा विकेट खोया था. करीब दो महीने बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी करने वाले विराट कोहली ने 20 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली. कोहली ने हाल ही पिता बने थे, जिसके चलते उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ मिस की थी.
ये भी पढ़ें...
Virat Kohli: 'रन मशीन' विराट कोहली का महारिकॉर्ड, चेन्नई के खिलाफ मैच में रच दिया इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)