CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. आरसीबी के दो प्लेयर्स ऐसे हैं जो सीएसके के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस का अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है. ये दोनों कमाल दिखा सकते हैं. अहम बात यह है कि कोहली और डु प्लेसिस दोनों ही धोनी के करीबी रहे हैं. धोनी की कोहली से ज्यादा अच्छी बॉन्डिंग हैं. वहीं डु प्लेसिस धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. वे सीएसके का हिस्सा रह चुके हैं.


अगर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें डु प्लेसिस तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 92 मैचों में 2721 रन बनाए हैं. डु प्लेसिस ने इस दौरान 20 अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन अब वे शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. डु प्लेसिस ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के भी जड़े थे. उन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए थे. इस दौरान 36 छक्के लगाए थे. डु प्लेसिस सीएसके पर भारी पड़ सकते हैं.


विराट ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 639 रन बनाए थे. उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 रन रहा था. कोहली और धोनी की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. लेकिन कोहली शुक्रवार को धोनी की टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. वे अगर चल गए तो गेंदबाजों की दिक्कत बढ़ सकते है. सीएसके के पास अनुभवी गेंदबाजों की कमी है.


टीमें -


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, रीस टॉपले, टॉम कुरेन , स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैश्य, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, मनोज भंडागे, यश दयाल, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा


चेन्नई सुपर किंग्स टीम : रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश


यह भी पढ़ें : IPL 2024: धोनी ने ऋतुराज को एक साल पहले दे दिया था हिंट, CSK की कप्तानी पर बड़ा खुलासा