IPL 2024: आईपीएल 2024 का सबसे पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी. इससे पहले IPL 2019 में भी CSK vs RCB मैच से सीजन की शुरुआत हुई थी, जिसमें चेन्नई को 7 विकेट से जीत मिली थी. इस बार खासतौर पर चेन्नई के सामने नई चुनौती होगी क्योंकि टीम की कप्तानी एमएस धोनी नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी. दूसरी ओर WPL 2024 में महिला RCB की टीम की जीत के बाद IPL में फाफ डु प्लेसिस और उनकी सेना भी दबाव में होगी.
नए नाम और नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी RCB
IPL 2024 से कुछ दिन पहले ही RCB ने अनबॉक्स इवेंट करवाया था, जिसमें टीम को ना केवल नया नाम मिला है बल्कि इस बार टीम नई जर्सी पहन कर खेलती दिखाई देगी. पहले RCB को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम से जाना जाता था, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में विराट कोहली की टीम को 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' के नाम से जाना जाएगा. वहीं पहले RCB की टीम की जर्सी का कॉम्बिनेशन लाल और काले रंग का था, लेकिन अब जर्सी पर काले की जगह नीला रंग कर दिया गया है.
रिकॉर्ड CSK के पक्ष में
IPL में आज तक के रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 31 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से 20 मौकों पर CSK विजयी रही है और केवल 10 बार RCB जीत दर्ज कर पाई है और उनके एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था. पेपर्स पर चेन्नई मजबूत नजर आ रही है और गौर किया जाए तो IPL 2024 में RCB को गेंदबाजी में खास ध्यान देने की जरूरत है. कुल मिलाकर देखा जाए चेन्नई का कॉम्बिनेशन बेहतर नजर आ रहा है, इसलिए बेंगलुरु के लिए सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
अब CSK के कप्तान नहीं होंगे धोनी, जानकारी मिलने पर कोच फ्लेमिंग की प्रतिक्रिया जान सन्न रह जाएंगे