CSK vs RCB Weather Report: 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. एक तरफ 5 बार की चैंपियन और 10 बार की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) होगी, जिनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. RCB इस बार ना सिर्फ नए नाम के साथ मैदान पर उतरेगी बाकी उनकी जर्सी का रंग भी बदल गया है. CSK बनाम RCB, दोनों टीमों को लाखों लोग पसंद करते हैं, इसलिए इस मुकाबले को कोई मिस नहीं करना चाहेगा, लेकिन मौसम कभी भी करवट ले सकता है. यहां जानिए IPL 2024 के सबसे पहले मैच में मौसम का हाल कैसा रहेगा.


CSK vs RCB मैच में मौसम का हाल


गुरुवार यानी 21 मार्च को चेन्नई में बारिश की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन शुक्रवार, 22 मार्च को मौसम सामान्य रहने वाला है. खराब मौसम RCB vs CSK मैच में दखल नहीं देगा, लेकिन मैदान में ह्यूमिडिटी (नमी) 75 प्रतिशत रहने वाली है, जो खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. वहीं तापमान मैच के समय 31 डिग्री रहने सकता है और 18 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा बहने का भी अनुमान है.


एम ए चिदंबरम स्टेडियम में पिच की बात करें तो बाद में खेलने वाली टीम के लिए रन बनाना मुश्किल होता है. समय बीतने के साथ पिच स्लो होती चली जाती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले तो चौंकिएगा मत.


CSK vs RCB मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


CSK: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान और मुकेश चौधरी.


RCB: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), करण शर्मा, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज और विजयकुमार विशाक.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024 का पहला मुकाबला, RCB से मुकाबले के लिए कितनी तैयार है CSK?