CSK vs RR: चेपॉक में चेन्नई ने राजस्थान को धोया, प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया मज़बूत कदम
IPL 2024 CSK vs RR: राजस्थान ने पहले खेलने के बाद चेपॉक की धीमी पिच पर सिर्फ 141 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.
आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है. राजस्थान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई ने 10 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई के अब 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसने प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है. चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 41 गेंद में 42 और समीर रिजवी आठ गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद लौटे.
18 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 137 रन हो गया है. चेन्नई को अब 12 गेंद में जीत के लिए सिर्फ पांच रन बनाने हैं. कप्तान गायकवाड़ 41 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 42 रन पर हैं. वहीं समीर रिजवी छह गेंद में सात रन पर हैं.
17 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 129 रन हो गया है. चेन्नई को अब 18 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 13 रन बनाने हैं. कप्तान गायकवाड़ 37 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 35 रन पर हैं. वहीं समीर रिजवी चार गेंद में छह रन पर हैं.
16वें ओवर में 120 के कुल स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा छह गेंद में चार रन बनाकर रन आउट हुए. अभी चेन्नई को जीत के लिए 25 गेंद में 22 रन बनाने हैं.
15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 116 रन है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 31 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 30 रन पर हैं. साथ में रवींद्र जडेजा चार गेंद में तीन रन पर हैं. चेन्नई को 30 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 26 रन बनाने हैं.
14वें ओवर में अश्विन पर एक छक्का और दो चौके जड़ने के बाद शिवम दुबे आउट हो गए. वह 11 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 14 ओवर में चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 107 रन है.
13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 92 रन है. गायकवाड़ 29 गेंद में 25 रन पर हैं. साथ में शिवम दुबे पांच गेंद में चार रन पर हैं. चेन्नई को 42 गेंद में जीत के लिए 50 रन बनाने हैं.
12वें ओवर में 86 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. मोईन अली 13 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोईन को नांद्रे बर्गर ने कैच आउट कराया. गायकवाड़ 27 गेंद में 23 रन पर हैं. साथ में शिवम दुबे एक रन पर हैं. चेन्नई को 48 गेंद में जीत के लिए 55 रन बनाने हैं.
9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 20 गेंद में 19 रन पर हैं. साथ में मोईन अली तीन गेंद में दो रन पर हैं. इससे पहले डेरिल मिचेल 13 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल को चहल ने आउट किया.
7 ओवर में ही चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 66 रन हो गया है. डेरिल मिचेल ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी है. वह 12 गेंद में 4 चौकों की मदद से 22 रन पर हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंद में एक छक्के के साथ 14 रन पर हैं. चेन्नई को अब 78 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने हैं.
6 ओवर में ही चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 56 रन हो गया है. डेरिल मिचेल ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी है. वह 10 गेंद में 4 चौकों की मदद से 20 रन पर हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ आठ गेंद में छह रन पर हैं. चेन्नई को अब 84 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 86 रन बनाने हैं.
चौथे ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दिया. अश्विन ने रचिन रवींद्र को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. वह 18 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब 4 ओवर में चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है.
3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 28 रन हो गया है. रचिन रवींद्र 15 गेंद में 24 रनों पर हैं. वह एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं कप्तान गायकवाड़ तीन गेंद में दो रन पर हैं.
दूसरा ओवर संदीप शर्मा ने किया. इस ओवर में रचिन रवींद्र ने एक छक्का लगाया. वहीं ओवर में कुल 12 रन आए. 2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 16 रन है.
142 रनों को डिफेंड करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. इस ओवर में सिर्फ चार रन आए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ओपनिंग आए हैं.
20वें ओवर में तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए, लेकिन इस ओवर में एक छक्का समेत 10 रन भी आए. इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स की पारी 5 विकेट पर 141 रन पर समाप्त हुई. रियान पराग ने 35 गेंद में 47 रन बनाए. अब चेन्नई सुपर किंग्स को जीतने के लिए 142 रन बनाने होंगे.
20वें ओवर की पहली 2 गेंद पर तुषार देशपांडे ने 2 विकेट झटके. पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल 28 रन बनाकर आउट हो गए. अगली ही गेंद पर शुभम दुबे भी 0 रन बनाकर आउट हो गए.
19 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 131 रन बना लिए हैं. शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में 7 रन दिए. रियान पराग ने 32 गेंद में 38 रन बना लिए हैं और ध्रुव जुरेल 17 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
तुषार देशपांडे ने 18वां ओवर किया, जिसमें 11 रन आए. रियान पराग और ध्रुव जुरेल की पार्टनरशिप अब 33 रन की हो गई है. 18 ओवर में राजस्थान ने 3 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं.
रियान पराग और ध्रुव जुरेल 17वें ओवर में एक-एक चौका लगाया. सिमरजीत सिंह के ओवर में 10 रन आए. रियान पराग ने 27 गेंद में 33 और ध्रुव जुरेल ने 10 गेंद में 16 रन बना लिए हैं.
16वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 9 रन दिए. राजस्थान ने 16 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. रियान पराग 29 रन और ध्रुव जुरेल अभी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15वें ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा. संजू सैमसन 19 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सैमसन को भी सिमरजीत सिंह ने आउट किया. यह उनकी तीसरी सफलता है.
रवींद्र जडेजा पर रियान पराग ने एक जोरदार छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. 14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट पर 89 रन है. रियान पराग 20 गेंद में 27 रन पर हैं. वह दो छक्का लगा चुके हैं. वहीं सैमसन 18 गेंद में 15 रन पर हैं.
संजू सैमसन और रियान पराग रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 13 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट पर 79 रन है. रियान पराग 18 गेंद में 20 रन पर हैं. वह एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं सैमसन 14 गेंद में 12 रन पर हैं.
संजू सैमसन और रियान पराग रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन है. रियान पराग 14 गेंद में 17 रन पर हैं. वह एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं सैमसन 12 गेंद में 10 रन पर हैं.
10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट पर 61 रन है. रियान पराग आठ गेंद में 10 रन पर हैं. वह एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं सैमसन छह गेंद में चार रन पर हैं.
9वें ओवर में सिमरजीत सिंह ने राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका दिया. सिमरजीत की गेंद पर जोस बटलर लैप शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हुए. उन्होंने 25 गेंद में 21 रन बनाए. सिमरजीत की यह दूसरी सफलता है.
8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 49 रन है. रवींद्र जडेजा ने इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. जोस बटलर 24 गेंद में 21 रन पर हैं. वहीं संजू सैमसन तीन गेंद में दो रन पर हैं.
सातवें ओवर में सिमरजीत सिंह ने राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका दिया. यशस्वी जायसवाल 21 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला. राजस्थान ने 43 रनों पर पहला विकेट गंवाया.
6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 42 रन है. जोस बटलर 17 गेंद में दो चौकों की मदद से 18 रन पर हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 19 गेंद में 24 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 36 रन हो गया है. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 9 रन आए. जो बटलर 13 गेंद में 13 रन पर हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 17 गेंद में 23 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
चौथा ओवर महेश तीक्षणा ने किया. इस ओवर में यशस्वी जायसवाल ने एक छक्का और एक चौका मारा. 4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 27 रन हो गया है. बटलर 12 गेंद में 12 और जायसवाल 12 गेंद में 15 रन पर हैं.
3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 14 रन हो गया है. 18 गेंदों के खेल में अब तक सिर्फ एक चौका आया है. बटलर 11 गेंद में 11 रन पर हैं. वहीं जायसवाल सात गेंद में तीन रन पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ 3 रन आए. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग आए हैं. फिलहाल दोनों का बल्ला खामोश है.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश ठीक्षणा
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स पहले गेंदबाजी करेगी. राजस्थान की टीम में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई है. वहीं चेन्नई ने अपने प्लान में कई बदलाव किए हैं.
बैकग्राउंड
IPL 2024 CSK vs RR LIVE Score: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार दोपहर मैच खेला जाएगा. राजस्थान पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वह यह मैच जीतते ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. लेकिन चेन्नई के लिए सफर आसान नहीं है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. सीएसके और राजस्थान की टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. राजस्थान ने इस सीजन में 8 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
अगर आंकड़ों को देखें तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है. सीएसके ने राजस्थान के खिलाफ अभी तक 15 मैच जीते हैं. वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं. लेकिन पिछले 7 मैचों में से राजस्थान ने 6 जीते हैं. सीएसके के लिए इस मुकाबले में दिक्कत वाली बात यह है कि मथीशा पथिराना और दीपक चाहर इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं.
सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ओवपनिंग कर सकते हैं. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. सीएसके होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेलेगी. यहां दुबे कमाल दिखा सकते हैं. टीम मिचेल सैंटनर और शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है.
राजस्थान के लिए कप्तान संजू के साथ-साथ यशस्वी जयसवाल कमाल दिखा सकते हैं. यशस्वी कुछ मैचों में टीम के लिए अहम साबित हुए हैं. प्लेइंग इलेवन की बात करें शिमरोन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल को मौका मिल सकती है. ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा की जगह लगभग तय है.
चेन्नई-राजस्थान के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे/ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, डोनोवन फरेरा/शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -