CSK vs SRH: हैदराबाद की हार ने पैट कमिंस को किया निराश, बताया चेन्नई के खिलाफ कहां हुई चूक
Pat Cummins: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 9वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि चेन्नई के खिलाफ कहां चूक हुई.
![CSK vs SRH: हैदराबाद की हार ने पैट कमिंस को किया निराश, बताया चेन्नई के खिलाफ कहां हुई चूक IPL 2024 CSK vs SRH after defeat against Chennai Super Kings Sunrisers Hyderabad captain Pat Cummins says Nothing went right for us CSK vs SRH: हैदराबाद की हार ने पैट कमिंस को किया निराश, बताया चेन्नई के खिलाफ कहां हुई चूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/7bc755e1061b7d3e592c0199f42512101714366821574854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pat Cummins Reaction: आईपीएल 2024 का 46वां मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. सुपर किंग्स और सनराइजर्स आमने-सामने थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपनी जीत की लय फिर से हासिल कर ली है. हैदराबाद के लिए ये बुरी हार थी. क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इस हार के बाद सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने जीत के लिए जल्द वापसी करने की बात कही है.
कमिंस बोले - "आज हमारा दिन ही खराब निकला!"
मैच के बाद हुए प्रजेंटेशन में हार को एक्सेप्ट करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कैमिंस ने कहा, "हमें लगा था कि लक्ष्य का पीछा करना हमारे लिए जीत का सबसे अच्छा मौका है. लेकिन दुर्भाग्य से आज ऐसा नहीं हो सका. हां, उन्होंने निश्चित रूप से अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन पिच भी काफी खेलने लायक थी. इसलिए, हमें लगा कि हमारे पास अच्छा मौका है. हम अपनी बल्लेबाजी क्रम से काफी खुश हैं. आज हमारे लिए कुछ भी सही नहीं रहा, लेकिन इस सीजन में हर किसी ने हमारे लिए कभी न कभी मैच जीताया है. हां, अभी थोड़ी ओस है, लेकिन पहली पारी में भी ओस थी. यह सिर्फ दो मैचों की बात है, इसलिए हम जल्द ही वापसी की कोशिश करेंगे."
पॉइंट्स टेबल में खिसकी हैदराबाद
आईपीएल के 45वें मैच तक सनराइजर्स हैदराबाद 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर थी. अब चेन्नई से हार के बाद वह चौथे नंबर पर आ गई है. वहीं, जहां चेन्नई सुपर किंग्स 8 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर थी. अब हैदराबाद को हराकर 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है. 46वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में पांच टीमों के 10-10 अंक हैं. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मुकाबला
आईपीएल 2024 का 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच 2 मई को शाम 7:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना 10वां मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: चेन्नई ने हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, ऑरेंज कैप के करीब गायकवाड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)