CSK vs SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से रौंदा, गेंदबाजों के दम पर हासिल की जीत
IPL 2024 CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे ने शानदार प्रदर्शन किया.
LIVE
Background
IPL 2024 CSK vs SRH LIVE Score: आईपीएल 2024 का 46वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 8 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं. वहीं चेन्नई ने 8 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम सीएसके प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.
सीएसके होम ग्राउंड पर खेलेगी. लिहाजा उसका पलड़ा भारी रह सकता है. टीम शार्दुल ठाकुर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. ऋतुराज के साथ अजिंक्य रहाणे ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. दीपक चाहर और तुषार देशपांडे टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. चेन्नई ने इस सीजन में 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 जीते हैं. उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
हैदराबाद का इस सीजन में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला है. टीम ने 8 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं. हैदराबाद ने चेन्नई को पिछले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया था. इस मैच में एडिन मार्करम ने अर्धशतक जड़ा था. अभिषेक शर्मा ने 37 रनों की अहम पारी खेली थी. इस मुकाबले में भी दोनों अहम भूमिका निभा सकते हैं. हैदराबाद सीएसके के खिलाफ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग का मौका दे सकती है. यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है. सीएसके को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा इस बार वह बदले के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
चेन्नई-हैदराबाद के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
CSK vs SRH Live Score: चेन्नई ने हैदराबाद को बुरी तरह हराया, 78 रनों से जीता मैच
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया है. सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवरों में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की शानदार पारी खेली. डेरिल मिशेल ने 52 रन बनाए. शिवम दुबे 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
चेन्नई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उसके लिए मार्करम ने 32 रनों की पारी खेली. क्लासेन ने 20 रन बनाए. इस दौरान चेन्नई के लिए बॉलिंग करते हुए तुषार देशपांडे ने 4 विकेट लिए. पथिराना और मुस्तफिजुर को 2-2 विकेट मिले. जडेजा और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
CSK vs SRH Live Score: हैदराबाद को लगा 9वां झटका, शाहबाज आउट
हैदराबाद का 9वां विकेट गिरा. शाहबाज अहमद 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 18.2 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए हैं. अब आखिरी जोड़ी मैदान पर है.
SRH vs CSK Live Score: हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा, कमिंस आउट
सनराइजर्स हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा. पैट कमिंस 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तुषार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 17.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 15 गेंदों में 89 रन चाहिए.
SRH vs CSK Live Score: हैदराबाद को 7वां झटका, समद 19 रन बनाकर आउट
हैदराबाद का 7वां विकेट गिरा. अब्दुल समद 18 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 16.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए हैं. शाहबाद अहमद 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
CSK vs SRH Live Score: हैदराबाद को छठा झटका, क्लासेन को पथिराना ने किया आउट
हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. हेनरिक क्लासेन 21 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पथिराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पथिराना का इस पारी में यह दूसरा विकेट रहा. हैदराबाद ने 15.5 ओवरों में 117 रन बनाए हैं. टीम 6 विकेट गंवा चुकी है.