DC vs GT: आईपीएल 2024 का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मौजूदा सीजन में दिल्ली और गुजरात पहले भी आमने-सामने आई थीं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब शुभमन गिल की अगुआई में गुजरात टाइटंस DC को उसी के घरेलू मैदान पर हराकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी.


आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस अभी तक खेले 8 में से 4 मैच जीत चुकी है. ये टीम अभी 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. दूसरी ओर दिल्ली की टीम 8वें नंबर पर विराजमान है, जिसने अभी तक 8 मैचों में केवल 3 जीत हासिल की हैं. दिल्ली जब पिछली बार अपने घरेलू मैदान पर खेली थी, तब उन्हें SRH के लिए 67 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस जीत की लय के साथ मैदान में उतरेगी. खैर उससे पहले आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है और पिच का हाल कैसा रहेगा.


कैसा रहेगा पिच का हाल?


जब इस पिच पर SRH और DC का मैच हुआ, तब मैच में कुल 465 रन बने थे. इस बार भी पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रह सकती है, इसलिए हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद होगी. हालांकि आईपीएल 2024 में अरुण जेटली स्टेडियम में केवल 1 ही मैच खेला गया है, लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो ज्यादा मौकों पर चेज करने वाली टीम विजयी रही है. इस पिच पर गेंदबाजी में स्पिन तो नहीं, लेकिन तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.


मैच प्रिडिक्शन


जेक फ्रेजर मैकगर्क के रूप में सलामी बल्लेबाज मिलने से दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2024 में स्थिति बेहतर हुई है. बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली का कॉम्बिनेशन बेहतर नजर आ रहा है. मगर गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की लय विपक्षी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है. पिछली बार दिल्ली ने गुजरात को उसी के घरेलू मैदान पर मात्र 89 रन पर समेट दिया था. सभी परिस्थितियों पर गौर करके देखा जाए तो दिल्ली की टीम हावी नजर आ रही है.


हेड टू हेड


दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस अभी तक आईपीएल में केवल 4 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें 2 बार दिल्ली और 2 बार गुजरात विजयी रही है, लेकिन पिछली भिड़ंत में DC ने बाजी मारी थी. इसलिए दिल्ली कैपिटल्स के पास मानसिक बढ़त भी होगी.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह उमरज़इ, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित कुमार


यह भी पढ़ें:


CSK VS LSG: स्पिनर्स ने स्टोइनिस की खड़ी कर दी है खटिया, लखनऊ को कहीं लग न जाए चूना