DC vs SRH: मैकगर्क और पोरेल के बाद दिल्ली के सभी दिग्गज फेल, हैदराबाद ने बल्ले के बाद गेंद से ढाया कहर
IPL 2024, DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया है. एक समय 8 ओवर में 131 रन बनाने वाली दिल्ली 199 रनों पर ढेर हो गई.
LIVE
Background
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दिल्ली में यह पहला मैच है. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक छह मैच खेले हैं. इस दौरान पैट कमिंस की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में अब तक सात मैच खेले हैं. ऋषभ पंत की टीम ने इस दौरान तीन मैचों में जीत दर्ज की है. प्वाइंट्स टेबल में हैदराबाद जहां चौथे नंबर पर है, वहीं दिल्ली सातवें स्थान पर है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली की पिच पहले स्पिनर्स के लिए मददगार रहती थी. हालांकि, पिछले कुछ सालों में पिच का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. दरअसल, 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले यहां नई पिच तैयार की गई है. अब यहां बल्लेबाजों को मदद मिलना शुरू हो गई है. ऐसे में आज यहां एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
हेड टू हेड में रही है कांटे की टक्कर
दिल्ली और हैदराबाद के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 23 बार भिड़ी हैं. इस दौरान 11-12 का आंकड़ा रहा है. इसमें दिल्ली की 2021 में सुपर ओवर में मिली जीत भी शामिल है. हालांकि, दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ पिछले छह मैचों में से पांच मुकाबले जीते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक मारकंडे.
DC vs SRH Full Highlights: हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से हराया
आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 266 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली ने एक समय 8 ओवर में 131 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद भी टीम सिर्फ 199 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 89, अभिषेक शर्मा ने 46 और शाहबाज अहमद ने नाबाद 59 रन बनाए. फिर गेंदबाजी में टी नटराजन ने 4 विकेट झटके. पैट कमिंस ने आज फिर अपनी शानदार कप्तानी से अपनी टीम को मैच जिताया.
DC vs SRH Live Score: नटराजन ने मेडन ओवर में झटके तीन विकेट
19वें ओवर में टी नटराजन ने कोई रन नहीं दिया और तीन विकेट झटके. नटराजन ने अपने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट झटके. यह आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 19 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 9 विकेट पर 199 रन है.
DC vs SRH Live Score: दिल्ली का सातवां विकेट गिरा
दिल्ली कैपिटल्स ने 199 रनों पर सातवां विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल आठ गेंद में सिर्फ छह रन बना सके. सनराइजर्स हैदराबाद की जीत लगभग तय हो चुकी है. एक समय दिल्ली का स्कोर 8 ओवर में 131 रन था. हालांकि, फिर पंत और स्टब्स तेजी से रन नहीं बना सके.
DC vs SRH Live Score: दिल्ली का स्कोर 188/6
17 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 विकेट पर 188 रन है. इस मैच में अब सनराइजर्स हैदराबाद की जीत तय है. ऋषभ पंत ने अपनी टीम को मैच में पीछे कर दिया है. वह 30 गेंद में सिर्फ 35 रनों पर खेल रहे हैं.
DC vs SRH Live Score: दिल्ली का स्कोर 179/6
16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 विकेट पर 179 रन है. ऋषभ पंत 27 गेंद में सिर्फ 29 रनों पर हैं. दिल्ली को अब 24 गेंद में जीत के लिए 88 रन बनाने हैं. मैच में अब हैदराबाद की जीत लगभग तय हो चुकी है.