DC vs SRH: मैच के दौरान अपने ही गेंदबाज पर भड़के रिकी पोंटिंग, जानें क्यों निकाला गुस्सा
IPL 2024: आखिरी ओवर में खलील अहमद दिल्ली के लिए काफी महंगे साबित हुए. शुरुआत में डीसी की बैटिंग अच्छी रही, फिर भी डीसी मैच हार गई. लेकिन रिकी पोंटिंग का गुस्सा भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग एक बार फिर अपनी टीम के प्रदर्शन से नाराज दिखे. शनिवार 20 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में दिल्ली को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पॉन्टिंग का बीच मैच में ही गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अपने गेंदबाज खलील अहमद पर गुस्सा निकाला.
सुर्खियों में छाया रिकी पॉन्टिंग का गुस्सा
हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद ने लगातार तीन खराब गेंदें फेंकीं. शाहबाज अहमद ने इन गेंदों पर तीन छक्के जमाकर 20 रन बनाए. इस खराब गेंदबाजी से पॉन्टिंग इतने नाराज हो गए कि उन्होंने डगआउट में बैठे-बैठे खलील अहमद को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. कैमरे ने पॉन्टिंग के गुस्से को भी कैद कर लिया.
यह पहली बार नहीं है जब पॉन्टिंग अपनी टीम के प्रदर्शन से नाराज दिखे हैं. कुछ दिनों पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद भी उन्होंने अपनी टीम की जमकर खबर ली थी.
काम नहीं आई फ्रेजर मैकगर्क की विस्फोटक पारी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवरों में 199 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की. इसके बाद शाहबाज अहमद ने आखिरी ओवर में 20 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 266 रन तक पहुंचा दिया.
दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में 65 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इस मैच को एसआरएच ने 67 रन से अपने नाम कर लिया
डीसी और एसआरएच का अब तक का प्रदर्शन
डीसी ने आईपीएल 2024 में अब तक आठ मैच खेले हैं. जिसमें से उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीन मैचों में उसे जीत मिली. दिल्ली -0.477 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. डीसी के 6 पॉइंट्स हैं.
दूसरी ओर, एसआरएच ने आईपीएल 2024 में अब तक सात मैच खेले हैं. जिनमें से उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि पांच मैचों में उसे जीत मिली. हैदराबाद +0.914 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है. एसआरएच के 10 पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: 4, 4, 6, 4, 6, 6...दिल्ली का सस्ता खिलाड़ी सुंदर को पड़ा महंगा, जमकर की धुलाई