IPL 2024: आईपीएल के हर सीजन में खेल चुके हैं 7 खिलाड़ी, आखिरी बार मैदान पर दिख सकते हैं ये चेहरे
Dinesh Karthik IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली आईपीएल के हर सीजन में खेल चुके हैं. इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल है.
Dinesh Karthik IPL 2024: आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से सामना होगा. आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर सीजन में खेले हैं. लेकिन इनमें से कुछ प्लेयर्स आखिरी बार मैदान पर दिखाई दे सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा और मनीष पाण्डेय अभी तक हर सीजन में खेले हैं. धोनी और कार्तिक का यह आखिरी सीजन हो सकता है.
दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. वे इससे पहले कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आईपीएल 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं. लेकिन इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. कार्तिक ने अब तक 242 मैच खेले हैं. इस दौरान 4516 रन बनाए हैं. कार्तिक 20 अर्धशतक लगा चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी टीम को पांच बार चैंपियन बना चुके है. धोनी के लिए भी यह आखिरी सीजन हो सकता है. हालांकि धोनी ने संन्यास को लेकर संकेत नहीं दिया है. जब उनसे पिछले सीजन के बाद संन्यास को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया था. धोनी 42 साल के हो गए हैं. उन्होंने अभी तक 250 मैच खेले हैं. इस दौरान 5082 रन बनाए हैं. धोनी इस टूर्नामेंट में 24 अर्धशतक लगा चुके हैं.
बता दें कि शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली और मनीष पांडे आईपीएल में कई बार विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं. धवन 217 मैचों में 6616 रन बना चुके हैं. उन्होंने 2 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित ने 243 मैचों में 6211 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: शुभमन गिल के दुश्मन बन गए हैं जेम्स एंडरसन? अब तक 6 बार कर चुके हैं आउट