RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. आरसीबी ने फैंस के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक इवेंट रखा है. इसमें मशहूर डीजे एलन वॉकर आने वाले हैं. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की टीम आरसीबी ने आईपीएल से ठीक पहले फैंस के एंटरटेमेंट के लिए यह इंतजाम किया है. एलन वॉकर इंग्लिश गानों के साथ-साथ अन्य भाषाओं के म्यूजिक बना चुके हैं. वे महज 26 साल के हैं.
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19 मार्च को एक इवेंट रखा है. इसमें टीम के कई क्रिकेटर्स भी शामिल हो सकते हैं. विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार इस इवेंट में नजर आ सकते हैं. आरसीबी ने यह आयोजन बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी में रखा है. इसमें मशहूर डीजे एलन वॉकर भी आ रहे हैं. एलन वॉकर इससे पहले भी भारत आ चुके हैं. वे पहली बार 2016 में परफॉर्म करने आए थे.
गौरतलब है कि फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी टीम अभी तक आईपीएल में एक बार भी खिताब नहीं जीत पायी है. आरसीबी 2008 में लीग स्टेज के बाद बाहर हो गई थी. वहीं 2009 में टीम फाइनल में डेक्कन चार्जेस से हार गई थी. आरसीबी 2011 और 2016 के भी फाइनल में पहुंची. लेकिन यहां भी उसे हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी को 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था.
अगर आरसीबी की कप्तानी की बात करें तो विराट कोहली सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक इस जिम्मेदारी को संभालते दिखे. लेकिन वे टीम को चैंपियन नहीं बना सके. कोहली 2011 से कप्तान थे. हालांकि अब फाफ डु प्लेसिस कप्तानी संभाल रहे हैं. इससे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले और डेनियल विटोरी भी यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Photos: IPL का सबसे महंगा ओवर, गेल-जडेजा ने ठोके थे 36 से भी ज्यादा रन