IPL 2024 Playoff: आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर 21 मई को खेला जाएगा. इसके बाद 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होगा. इस सीजन का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाना है. लेकिन इस बार प्लेऑफ का रोमांच कम हो सकता है. इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी प्लेऑफ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इससे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स समेत पांच टीमों को झटका लगने वाला है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में इसको लेकर जानकारी दी है.
दरअसल इंग्लैंड ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा की है. यह टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप से पहले चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 22 मई से शुरू होगी. इंग्लैंड के खिलाड़ी इसी वजह से आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे. सिलेक्टेड खिलाड़ियों को प्लेऑफ से पहले ही लौटना होगा.
राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. बटलर ने 9 मैचों में 319 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिलिप साल्ट ने दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 9 मैचों में 392 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स के लिए जॉनी बेयरस्टो ने अच्छा परफॉर्म किया है. लेकिन ये प्लेयर्स प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे.
बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 मई को लीड्स में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 25 मई को बर्मिंघम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का तीसरा मैच 28 मई को कार्डिफ में आयोजित होगा. वही आखिरी मैच लंदन में खेला जाएगा. यह मुकाबला 30 मई को आयोजित होगा.
इन पांच टीमों से निकलेंगे ये खिलाड़ी -
- राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर
- चेन्नई सुपर किंग्स : मोईन अली
- कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट
- पंजाब किंग्स: सैम करन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विल जैक्स, रीस टॉप्ली
यह भी पढ़ें : Josh Baker: महज 20 साल की उम्र में घातक स्पिनर ने छोड़ी दुनिया, मौत से एक दिन पहले झटके थे 3 विकेट