IPL 2024: धोनी इसलिए चोट के साथ खेल रहे हैं IPL, सामने आई 'थ्योरी', संन्यास से जुड़ा है मामला
MS Dhoni: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद फैंस MS Dhoni को IPL में लंबी पारी खेलते हुए देखना चाहते हैं. चोट के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इस पर केकेआर के पूर्व डायरेक्टर ने एक 'थ्योरी' दी है.
![IPL 2024: धोनी इसलिए चोट के साथ खेल रहे हैं IPL, सामने आई 'थ्योरी', संन्यास से जुड़ा है मामला IPL 2024 Ex KKR Team Director Joy Bhattacharjya Present Dhoni theory on MS dhoni play with muscle tear IPL 2024: धोनी इसलिए चोट के साथ खेल रहे हैं IPL, सामने आई 'थ्योरी', संन्यास से जुड़ा है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/f663c207ae2b442429b74e4760f972511715160087582854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni retirement: एमएस धोनी वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन फैंस उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए देकते हैं. आईपीएल 2024 में धोनी आखिरी के दो ओवर में बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. लेकिन इन ओवरों में आकर भी धोनी चौके-छक्के लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में हुए मैच में वो नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए. इससे पहले भी उन्हें आखिरी या उससे एक ओवर पहले बल्लेबाजी करने भेजा गया. ये देखकर फैंस ये सवाल कर रहे थे कि इतने अच्छे बल्लेबाज होने के बावजूद धोनी इतने नीचे क्यों बल्लेबाजी करने आ रहे हैं?
अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि धोनी की पैर में मांसपेशी में खिंचाव है. जिसकी वजह से वो ज्यादा नहीं दौड़ पाते हैं. इसीलिए माही जल्दी बल्लेबाजी के लिए नहीं आते क्योंकि उनके लिए विकेट के बीच दौड़ना मुश्किल है.
जॉय भट्टाचार्य ने बताया धोनी थ्योरी
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व टीम डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने एक दिलचस्प 'थ्योरी' पेश की है. उनका कहना है कि धोनी शायद इस सीजन में टीम को उनके बिना खेलने के लिए तैयार करने के लिए खेल रहे हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो, वह इस सीजन के अंत में संन्यास ले सकते हैं. इस थ्योरी जॉय भट्टाचार्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
जॉय भट्टाचार्य ने लिखा, "धोनी अपने फैंस और टीम के लिए मांसपेशियों की तकलीफ के बावजूद खेल रहे हैं. पूरे देश के फैंस को अलविदा कहना तो समझ में आता है, लेकिन ये थोड़ा उलझन वाला है कि वो टीम के लिए क्यों खेल रहे हैं."
Here's my Dhoni theory. He's playing on with his muscle tear for his two most important constituencies, his fans and his team.
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) May 7, 2024
The part about saying goodbye to his fans around the country is obvious. What we might be missing is why he chooses to play on for the team.
Conway is…
उन्होंने आगे कहा, "कॉनवे घायल हैं, जिसका मतलब है कि टीम में एकमात्र अन्य विकेटकीपर अरावली अविनाश हैं, जो अभी भी पहले ग्यारह में जगह बनाने से दूर हैं. धोनी शायद रुतुराज गायकवाड़ को इतना समर्थन देना चाहते हैं कि इस बार बदलाव आसानी से हो सकता है. अगले साल एक बड़ी नीलामी है और अगर वह इस साल टीम की कमान संभालते हैं, तो वह अगले साल ढेर सारे पैसे और युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे."
यह भी पढ़ें:
DC vs RR: संजू सैमसन बने 'सिक्सर किंग', रोहित शर्मा और एमएस धोनी को पछाड़ बनाया बड़ा कीर्तिमान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)