RCB vs CSK Faf du plessis catch: आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. इसके साथ ही कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऐसा चमत्कार किया कि हर कोई देखता रह गया. उन्होंने टूर्नामेंट का बेस्ट कैच लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
अपने कैच से डु प्लेसिस ने बनाया सभी को दीवाना
फाफ ने मैदान पर कमाल की फुर्ती दिखाई. दरअसल दूसरी पारी के 15वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर मिचेल सेंटनर ने एक जोरदार शॉट लगाया. गेंद सीधे फाफ के ऊपर से जाती दिख रही थी, जो उस समय मिड-ऑफ पर खड़े थे. लेकिन, 39 साल के फाफ ने पूरी ताकत लगाकर छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया. ये कमाल का कैच था, जिसने सेंटनर की पारी का अंत कर दिया. फाफ के इस कैच को देख कमेंटेटर भी हैरान हो गए थे.
फाफ की इस अद्भुत कैच को देखकर विराट कोहली सहित पूरी टीम जश्न मनाने दौड़ी आई. खुद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी फाफ की इस फुर्ती के कायल हो गए. गौरतलब है कि इससे पहले फाफ ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया था. उन्होंने 39 गेंदों में 54 रन बनाए लेकिन थर्ड अंपायर के एक विवादास्पद रन आउट के फैसले से उनका विकेट गिर गया. कोहली भी 47 रन बनाकर आउट हो गए.
RCB vs CSK मैच समरी
फाफ और कोहली की 78 रनों की साझेदारी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को संभाला. बाद में कैमरन ग्रीन ने 38 रन, रजत पाटीदार ने 41 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 16 रन और दिनेश कार्तिक ने 14 रन बनाए, जिसकी बदौलत बेंगलुरु ने 20 ओवर में 218 रन बनाए.
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 0 रन पर और डेरिल मिशेल को 4 रन पर जल्दी खो दिया. रचिन रवींद्र ने 37 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन शिवम दुबे के साथ दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट का शिकार हो गए. अंत में चेन्नई 27 रनों से हार गई और बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बना ली.
यह भी पढ़ें: