RCB vs CSK: एमएस धोनी का अंतिम IPL मैच... आंखों में आंसू, चेन्नई की हार से खत्म हुआ माही का क्रिकेट सफर?
IPL 2024: IPL 2024 के 68वें मैच में बेंगलुरु से हारकर CSK प्लेऑफ से बाहर हो गई. इस हार के बाद कैप्टन कूल एमएस धोनी की आंखों में भी आंसू आ गए. फैंस को लग रहा है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल मैच था.
RCB vs CSK Emotional MS Dhoni: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ. जहां रॉयल चैलेंजर्स ने सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. इस हार के बाद चेन्नई और एमएस धोनी के फैंस काफी भावुक हो गए, क्योंकि फैंस को माही की आंखों में आंसू नजर आए. अब हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये धोनी का आखिरी आईपीएल मैच था.
हार के बाद टूट गए माही
42 साल के धोनी ने 13 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जिसमें एक शानदार छक्का भी शामिल था. लेकिन, अंतिम ओवर में आउट होने के बाद धोनी भावुक हो गए और गुस्सा भी दिखाया. डगआउट में जाते समय उन्होंने अपना बल्ला भी फेंक दिया था. मैच के बाद धोनी को खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया. कई प्रशंसकों ने उनसे संन्यास न लेने का आग्रह किया और कम से कम एक और साल खेलने के लिए मनाया.
धोनी का क्रिकेट करियर
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे सफल कप्तानों में से एक.
- भारत को एक टी20 विश्व कप, एक वनडे विश्व कप और एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई.
- आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया.
- 2018 में पद्म भूषण, 2009 में पद्म श्री, 2008 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
एमएस धोनी का आईपीएल प्रोफाइल
आईपीएल में एमएस धोनी पहले मैच से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने पूरे आईपीएल में अब तक 264 मैच खेले हैं. इन 264 मैचों में उन्होंने 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5,243 रन बनाए हैं. जिसमें 24 अर्धशतक भी शामिल हैं. एमएस धोनी का बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 363 चौके और 252 छक्के लगाए हैं.
उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले हैं. इन 14 मैचों में उन्होंने 220.55 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. जिसमें 14 चौके और 13 छक्के शामिल हैं. ये आंकड़े तब के हैं जब धोनी आखिरी के 12 या 10 गेंदें खेलने के लिए मैदान पर आते थे.
यह भी पढ़ें:
Watch: Faf du Plessis ने हवा में उड़कर पकड़ा IPL 2024 का बेस्ट कैच, वीडियो देखकर भी नहीं होगा यकीन