IPL 2024 fastest fifties: बंदर के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे फ्रेजर, अब 15 गेंदों में फिफ्टी लगाकर मचाई सनसनी
IPL 2024 fastest fifties: जेक फ्रेजर मैकगर्क एक बंदर के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप नहीं खेल पाए थे. उन्होंने DC vs MI मैच में 15 गेंद में फिफ्टी बना डाली है.
IPL 2024: ऑस्ट्रेलियाई ताबड़तोड़ बल्लेबाज जेक फ्रेज मैकगर्क अपनी तूफानी पारियों से क्रिकेट जगत में भूचाल लाया हुआ है. उन्होंने आईपीएल 2024 में 2 बार 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया है. मैकगर्क मौजूदा सीजन में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. हालांकि मैकगर्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शतक तो नहीं लगा पाए. लेकिन मात्र 27 गेंद में 84 रन की पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. 22 साल के मैकगर्क अभी तक आईपीएल 2024 में 5 मैचों में 247 रन बना चुके हैं, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 237.5 का रहा है.
15 गेंद में ठोका अर्धशतक
शनिवार को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में जेक फ्रेजर ने मात्र 15 गेंद में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था. उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी के चौथे ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए थे. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली ने पावरप्ले ओवरों में ही 92 रन का आंकड़ा छू लिया था.
मैकगर्क 29 गेंद में ठोक चुके हैं शतक
जेस फ्रेजर मैकगर्क ने 2023 में ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक क्रिकेट में 29 गेंद में शतक लगा दिया था. इसी के साथ वो क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. उनसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने आईपीएल में 30 गेंद में सेंचुरी लगाई हुई है। वहीं वनडे क्रिकेट में एबी डी विलियर्स ने 31 बॉल में 100 रन पूरे कर लिए थे. अब ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज, मैकगर्क से पीछे छूट गए हैं जिन्होंने 2023 में हुए द मार्श कप टूर्नामेंट में साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ मात्र 29 गेंद में 100 रन पूरे कर लिए थे. उस मैच में उन्होंने 38 गेंद में 125 रन बनाए थे.
बंदर के कारण वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे मैकगर्क
आपको याद दिला दें कि जेस फ्रेजर मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के लिए 2020 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाले थे. मगर वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उन्हें बंदर ने काट लिया था, जिसके कारण उन्हें वापस घर लौटना पड़ा था. उस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम नॉकआउट स्टेज में बाहर हो गई थी. खैर मैकगर्क की किस्मत आईपीएल 2024 में चमक रही है, जो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम में खेलने का अवसर प्रदान कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
DC VS MI: मैकगर्क नाम का भूचाल, पांड्या-बुमराह समेत सबको लपेटा; 15 गेंद में ठोक दिया पचासा