IPL 2024 Final: टीम इंडिया में एंट्री ले सकता है SRH का ये खिलाड़ी, गेल की तरह जड़ता है छक्के
Abhishek Sharma SRH: अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जड़े. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन किया.
Abhishek Sharma SRH: अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए खूब रन बरसाए. अभिषेक की टीम फाइनल तक भी पहुंची. हालांकि यहां उसे जीत नहीं मिल सकी. अभिषेक के विस्फोटक प्रदर्शन की काफी तारीफ हुई. उन्हें आने वाले वक्त में भारत की टी20 टीम में भी जगह मिल सकती है. खास बात यह है कि अभिषेक ने आईपीएल 2024 में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने वह कमाल किया है जो गेल ने किया था.
दरअसल अभिषेक आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 42 छक्के लगाए. यह कमाल क्रिस गेल भी कर चुके हैं. गेल ने आईपीएल 2012 में 58 छक्के लगाए थे. वे किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर हैं. इस मामले में आंद्रे रसेल दूसरे नंबर पर हैं. रसेल ने 2019 में 52 छक्के लगाए थे. गेल तीसरे नंबर पर भी हैं. उन्होंने 2013 में 51 छक्के जड़े थे. चौथे नंबर पर जोस बटलर हैं. उन्होंने 2022 में 45 छक्के लगाए थे.
अभिषेक की बात करें तो उनके लिए आईपीएल 2024 कमाल का रहा. उन्होंने इस सीजन के 16 मैचों में 484 छक्के लगाए. अभिषेक ने 3 अर्धशतक जड़े. उन्होंने 42 छक्कों के साथ-साथ 36 चौके भी लगाए. अभिषेक के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 2023 के 11 मैचों में 226 रन बनाए थे. वहीं 2022 में 426 रन बनाए थे. अभिषेक बॉलिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 11 विकेट झटके हैं.
बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया. कोलकाता ने हैदराबाद को बुरी तरह हरा दिया. केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता. उसने हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में भी हराया था.
यह भी पढ़ें : Team India New Head Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे गौतम गंभीर? BCCI से हो चुकी है मीटिंग, रिपोर्ट में दावा