IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का समापन हो चुका है. इस सीजन का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ तक पहुंची. लेकिन एलिमिनेटर में हार गई. दिल्ली कैपिटल्स पहले ही एलिमिनेट हो गई थी. इस तरह प्लेऑफ में कुल चार टीमें ही पहुंच सकी. इस सीजन के लिए टीमों ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे. लेकिन इसका फायदा कुछ ही टीमों को मिल सका. इस सीजन के लिए करोड़ों रुपए सैलरी लेने वाले कई खिलाड़ी फ्लॉप हो गए.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी का हिस्सा थे. उन्हें आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन मैक्सवेल के टीम में रहने का कुछ खास फायदा नहीं हुआ. वे बैटिंग में बुरी तरह फ्लॉप हुए. इसके बॉलिंग में भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. मैक्सवेल ने इस सीजन के 10 मैचों में 52 रन बनाए. इसके साथ ही 6 विकेट लिए. आरसीबी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया. लेकिन एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसने 14 मैच खेले थे और 7 जीते थे.
देवदत्त पडिक्कल (लखनऊ सुपर जायंट्स) -
देवदत्त पडिक्कल लखनऊ सुपर जायंट्स को चूना लगाकर चले गए. उन्हें लखनऊ ने ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स से लिया था. पडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपए सैलरी के लिए मिले. लेकिन उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा. देवदत्त ने आईपीएल 2024 के 7 मैचों में 38 रन बनाए. वे एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके. लखनऊ पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही थी.
कुमार कुशाग्र (दिल्ली कैपिटल्स) -
दिल्ली कैपिटल्स को कुमार कुशाग्र से काफी उम्मीद थी. लेकिन वे फ्लॉप साबित हुए. कुशाग्र को दिल्ली ने सैलरी के रूप में 7.20 करोड़ रुपए दिए. लेकिन वे कमाल नहीं दिखा सके. कुमार कुशाग्र को आईपीएल 2024 के 4 मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने महज 3 रन बनाए. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी. उसने 14 मैच खेले और 7 जीते. इसके साथ ही 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : Watch: KKR की जीत के बाद अमेरिका से ऋषभ पंत ने रिंकू को किया कॉल, देखें क्या हुई बातचीत