Harshit Rana KKR IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उसने फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया. केकेआर के लिए इस सीजन में हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. केकेआर की जीत में उनकी अहम भूमिका रही. हर्षित राणा के परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया से जल्द ही बुलावा आ सकता है. राणा ने आईपीएल 2024 के 12 मैचों में 19 विकेट झटके.


हर्षित आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे. उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए. इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल टॉप पर रहे. उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर रहे. बुमराह ने 13 मैचों में 20 विकेट झटके.


अगर हर्षित के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2022 में डेब्यू मैच खेला था. इस सीजन में सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला. हर्षित ने आईपीएल 2023 के 6 मैचों में 5 विकेट लिए थे. लेकिन 2024 में कमाल कर दिया. उन्होंने 13 मैच खेले और 19 विकेट झटके. हर्षित ने मुंबई लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2-2 विकेट लिए थे. हर्षित ने फाइनल मैच में 24 रन दिए थे.


अगर हर्षित के घरेलू क्रिकेटर करियर को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 28 विकेट लिए हैं. हर्षित एक मैच में 108 रन देकर 10 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं. हर्षित ने 25 टी20 मैचों में 28 विकेट लिए हैं. उन्होंने बैटिंग में भी हाथ आजमाया है. फर्स्ट क्लास मैचों की 9 पारियों में 343 रन बनाए हैं. अब उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: जब KKR के खिलाड़ी ने गर्लफ्रेंड को लेकर गंभीर से किया था सवाल, जानें क्या मिला था जवाब