IPL 2024 Final: फाइनल में हार रही थी टीम तो मैच के बीच चली गईं काव्या मारन, फैंस को पसंद नहीं आया रवैया
IPL 2024: SRH की मालकिन काव्या मारन टीम को हारते देखते हुए नहीं देख पाईं और मैच के बीच में ही उठकर चली गईं. काव्या का ये अंदाज फैंस को पसंद नहीं आ रहा है.
![IPL 2024 Final: फाइनल में हार रही थी टीम तो मैच के बीच चली गईं काव्या मारन, फैंस को पसंद नहीं आया रवैया IPL 2024 Final Kavya Maran left in the middle of the srh vs kkr match fans reacted watch video IPL 2024 Final: फाइनल में हार रही थी टीम तो मैच के बीच चली गईं काव्या मारन, फैंस को पसंद नहीं आया रवैया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/1d5d4f1687a788f1f9040986f186c84f1716741942522208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRH vs KKR: चेन्नई के चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चल रहा है. कोलकाता नाइटराइडर्स इस समय जीत के बेहद करीब हैं. SRH की मालकिन काव्या मारन टीम को हारते देखते हुए नहीं देख पाईं और मैच के बीच में ही उठकर चली गईं. काव्या का ये अंदाज फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. वे काव्या को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
कोलकाता ने इस मैच में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा. हैदराबाद के खिलाड़ी एक के बाद एक आउट होकर वापस जाते रहे. टीम को खराब प्रदर्शन को देख काव्या मारन बिल्कुल खुश नहीं लग रही थीं. काव्या का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पिछले मैच में काव्या टीम के फाइनल में पहुंचने पर बेहद खुश नजर आ रही थीं. वहीं, हारते देख उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी.Kavya Maran leaving the stadium with sarcastic bye.#KavyaMaran #IPLFinal pic.twitter.com/n8S7ePcC7b
— Lucifer (@ImLucifer45) May 26, 2024
Kavya Maran Left The Stadium 🏟️#KKRvSRH #KolkataKnightRiders#SRHvKKR #SunRisersHyderabad#IPLFinale #IPL2O24 #KKRvsSRH #SRHvsKKR #IPLFinal pic.twitter.com/XT1cAalSaB
— TAMIL_SELVAN (@Tamil_Selvan__) May 26, 2024
Gautam Gambhir man behind the success of KKR🔥
— Diptiman Yadav (@diptiman_6450) May 26, 2024
Congratulations Kolkata knight riders
Kavya Maran looks 😭#SRHvsKKR #KKRvSRH #IPLFinal #GG #SRK #kavyamaran #GoodLuckPunch pic.twitter.com/eN0Xorbd7w
Worst IPL final for Kavya Maran 💔#SRHvsKK
— Risky Yadav (@riskyyadav41) May 26, 2024
pic.twitter.com/Co535tbJls
केवल 113 रन बना पाई SRH
SRH पहले खेलते हुए केवल 113 रन ही बना पाई. इस मैच में कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं पाया. इसके बाद जवाब में बैटिंग करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरूआत भी खराब रही. सुनील नरेन अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. लेकिन वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 26 गेंद में 52 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं, गेंदबाजी में आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा हीरो रहे. रसेल ने 3 विकेट झटके. स्टार्क और राणा को दो-दो सफलता मिलीं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 में इन 6 बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा सिक्स, 42 छक्कों के साथ अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)