IPL 2024 KKR vs SRH Final: आईपीएल 2024 के फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सिर्फ 113 रनों पर ऑलआउट हो गई. कोलकाता के गेंदबाज़ों ने कमाल प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद की बत्ती गुल कर दी. यह आईपीएल फाइनल का सबसे लो टोटल रहा. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. केकेआर को विकेट दिलाने की शुरुआत मिचेल स्टार्क ने की थी, जिन्होंने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर दिया था. हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद 24 रन बनाए.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं गया. हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के साथ हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. इसके बाद टीम संभल नहीं सकी और धीरे-धीरे विकेट गंवाती रही. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी और संभली हुई पारी नहीं खेल सका. टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे कई दिग्गज बल्लेबाज़ मौजूद थे, लेकिन केकेआर के बॉलर्स के आगे सब फेल रहे.
शुरू से लेकर आखिर तक ऐसी रही हैदराबाद की पारी
पहले बैटिंग के लिए उतरी हैदराबाद के लिए चेन्नई की स्विंग बड़ी मुश्किल बनी. मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ज़बरदस्त आउट स्विंग के ज़रिए अभिषेक शर्मा (02) को पवेलियन भेज दिया. फिर टीम को दूसरा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा, जो दूसरे ओवर आखिरी गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए. हेड को वैभव अरोड़ा ने चलता किया.
फिर कुछ देर ही हैदराबाद की पारी संभल सकी थी कि 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी पवेलियन लौट गए. राहुल ने 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए. इसके बाद सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश रेड्डी 10 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम ने पांचवां विकेट एडन मार्करम के रूप में खोया, जो 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर 23 गेंदों में सिर्फ 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद ने 62 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद टीम को छठा झटका 13वें ओवर में शाहबाज़ अहमद (08) के रूप में लगा. फिर हैदराबाद ने सातवां विकेट 13वें ओवर में अब्दुल समद (04) के रूप में गंवा दिया. आगे बढ़ते हुए टीम ने 8वां विकेट हेनरिक क्लासेन के रूप में खोया, जो 15वें ओवर में सिर्फ 1 चौके की मदद से सिर्फ 16 (17 गेंद) रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 18वें ओवर में जयदेव उनादकट (04) और 19वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस आउट हुए. कमिंस ने सबसे ज़्यादा 24 रन स्कोर किए और वह टीम के आखिरी विकेट बने.
केकेआर के गेंदबाज़ों ने किया कमाल
केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 2.3 ओवर में 19 रन खर्चे. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. बाकी वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और सुनील नरेन को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024 के फाइनल में पत्नी गौरी संग दिखे शाहरुख खान, चेपॉक में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लगा तांता