Watch: फिक्स था फाइनल! सिक्के के दोनों तरफ हेड्स, वीडियो देख घूम जाएगा दिमाग
IPL 2024: फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच को लेकर अब एक नया विवाद छिड़ गया है. KKR vs SRH फाइनल मुकाबले में टॉस फिक्स होने का एक वीडियो सामने आया है.
![Watch: फिक्स था फाइनल! सिक्के के दोनों तरफ हेड्स, वीडियो देख घूम जाएगा दिमाग ipl 2024 final kkr vs srh toss creates fixing controversy both sides heads video turns up sunrisers hyderabad kolkata knight riders Watch: फिक्स था फाइनल! सिक्के के दोनों तरफ हेड्स, वीडियो देख घूम जाएगा दिमाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/b1b473614f95c674e82fa57fef2a0dcc1716779131524975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरकार 10 साल के लंबे इंतज़ार के बाद तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. मगर सोशल मीडिया पर काफी लोगों का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने टूर्नामेंट में जिस तरह का खेल दिखाया, उससे वो चैंपियन बनने की पूरी हकदार थी. दुर्भाग्यवश पैट कमिंस और उनकी सेना ने फाइनल मुकाबले में घुटने टेक दिए और टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. मगर अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फाइनल मुकाबले के टॉस के दौरान सिक्के के दोनों तरफ हेड्स था.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो KKR vs SRH फाइनल मुकाबला खेले जाने से ठीक पहले का है. टॉस होने के समय का स्लो-मोशन में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि सिक्के के दोनों तरफ हेड्स है. असल मुकाबले की बात करें तो SRH के कप्तान पैट कमिंस ने चेपॉक स्टेडियम में उम्मीद से उलट पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. आंकड़ों के अनुसार इस मैदान पर ज्यादातर मौकों पर चेजिंग टीम हावी रहती है. तो क्या ऐसा कहना सही होगा कि टॉस पर फैसले के समय ही KKR का चैंपियन बनना लगभग तय हो गया था. सिक्के के दोनों तरफ हेड्स होने का मामला पहले भी उठ चुका है. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स मैच का भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. उस मुकाबले में दिल्ली को प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए जीत की जरूरत थी, लेकिन दावा किया गया कि टॉस LSG के पक्ष में पहले से फिक्स था और इस मैच को लखनऊ ने 19 रन से जीत लिया था.
View this post on Instagram
आईपीएल 2024 में टॉस फिक्स पर खूब हुआ विवाद
आईपीएल 2024 में टॉस फिक्स होने का विवाद सीजन के शुरुआती दौर में ही सामने आने लगा था. बताया गया कि लीग के मुकाबलों को पहले ही फिक्स कर दिया जाता है, जिसके लिए टॉस का सहारा लिया जाता है. खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चली थी. ऐसे में आईपीएल ब्रॉडकास्टर की ओर से एक नई पहल शुरू की गई. टॉस फिक्स होने की खबरों के बीच कैमरा मैन टॉस के समय सिक्के के पास जाता और जूम करके दिखाया कि हेड्स (H) आया है या टेल्स (T). मगर अब सिक्के के दोनों तरफ एक ही चीज होने की खबर ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ें:
WATCH: KKR के खिलाड़ी ने छोड़ा कैच तो हैरान रह गई जाह्नवी कपूर, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)