IPL 2024 Final: केकेआर ने चैंपियन बनने के बाद फिल साल्ट को लगाया 'वीडियो कॉल', पढ़ें कैसे हुआ खुलासा
KKR vs SRH Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने खुलासा किया है कि चैंपियन बनने के बाद पहला वीडियो कॉल किसे किया गया था. केकेआर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है.
KKR vs SRH Final IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है. टीम की तरफ से जीत के बाद एक वीडियो कॉल किया गया. यह कॉल किसे किया गया था, इसका खुलासा हो गया है. केकेआर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. केकेआर की तरफ से जीत के बाद पहला वीडियो कॉल फिल साल्ट को किया गया था. उन्होंने टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. लेकिन वे प्लेऑफ के मैचों में नहीं खेल पाए.
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट लगाया गया है. केकेआर ने कैप्शन में लिखा, ''हां, पहला वीडियो कॉल फिल साल्ट को किया गया था.'' साल्ट ने कोलकाता के लिए इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए हैं. इस दौरान 89 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. साल्ट ने 4 अर्धशतक लगाए हैं. वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 14वें नंबर पर रहे. वहीं केकेआर के खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे.
आईपीएल 2024 में केकेआर का दमदार प्रदर्शन -
कोलकाता इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम रही थी. उसने 14 लीग मैच खेले और इस दौरान 9 जीते. टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर ने सीजन में अपना पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ ही खेला था. इसे उसने 4 रनों से जीत लिया था. वहीं आखिरी लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाना था. लेकिन यह बारिश की वजह से रद्द हो गया.
केकेआर ने हैदराबाद को एक ही सीजन में 3 बार हराया -
केकेआर ने हैदराबाद को आईपीएल 2024 में कुल तीन बार हराया. टीम ने पहले उसे लीग मैच में मात दी. इसके बाद हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में हराया. केकेआर ने यह मैच 8 विकेट से जीता था. दिलचस्प बात यह है कि कोलकाता ने फाइनल भी 8 विकेट से जीता.
Yes, the first video call was to @PhilSalt1 💜 #AmiKKR pic.twitter.com/VAopAgdIe4
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 27, 2024
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Final: ग्राउंड मैन और क्यूरेटर्स के लिए BCCI ने खोला खजाना, इनाम के तौर पर मिलेंगे लाखों रुपए