IPL 2024 Final: खिताब के लिए भिड़ेगी SRH, KKR को जीत दिला सकते हैं ये तीन फैक्टर
KKR vs SRH Final: कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन रहा है. लिहाजा फाइलन मैच में हैदराबाद के लिए जीत आसान नहीं होगी
KKR vs SRH Final IPL 2024: आईपीएल 2024 का किंग कौन होगा, इसका फैसला रविवार शाम चेन्नई में हो जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर ने पहले क्वालीफायर में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में जीत हासिल कर यह मुकाम हासिल किया. हैदराबाद के लिए फाइनल में जीत आसान नहीं होगी. उसे केकेआर से कड़ी टक्कर मिलेगी. अगर आंकड़ों को देखें तो कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आता है.
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड्स को देखें तो कोलकाता ने 18 मैच जीते हैं. वहीं हैदराबाद ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. कोलकाता का हैदराबाद से इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा. केकेआर ने लीग मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद प्लेऑफ में भी जीत हासिल की. अब दोनों ही टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. केकेआर को ये तीन फैक्टर जीत दिला सकते हैं.
सुनील नारायण का चला बल्ला तो हैदराबाद को होगी मुश्किल -
सुनील कोलकाता के लिए आईपीएल 2024 में एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. उन्होंने दमदार बैटिंग के साथ खतरनाक बॉलिंग भी की है. वे हैदराबाद के खिलाफ केकेआर को जीत दिलाने में अहम साबित हो सकते हैं. सुनील ने इस सीजन के 13 मैचों में 482 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 16 विकेट भी हासिल किए हैं.
क्वालीफायर 1 में जीत हासिल करने वाली टीमों ने जीते पिछले छह फाइनल -
कोलकाता ने आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया था. एक दिलचस्प फैक्ट यह है कि पहले क्वालीफायर को जीतने वाली टीमों ने ही पिछले छह फाइनल मैच जीते हैं. अगर सब कुछ केकेआर के पक्ष में रहा तो उसके लिए जीत आसान हो सकती है.
केकेआर के पास मजबूत बैटिंग लाइन अप के साथ घातक बॉलिंग अटैक -
कोलकाता के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. सुनील के साथ वेंकटेश अय्यर कमाल दिखा सकते हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर ने कई मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. रिंकू सिंह गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. केकेआर के पास मिचेल स्टार्क जैसा घातक गेंदबाज भी है.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Closing Ceremony: आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में जमेगा माहौल, अमेरिकी बैंड करेगा परफॉर्म