IPL 2024 KKR Final: आईपीएल 2024 का समापन हो चुका है. लेकिन इसका खुमार अभी तक जीतने वाली टीम पर बना हुआ है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब जीता. केकेआर के खिलाड़ियों ने खिताबी जीत के बाद जमकर जश्न मनाया था. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. केकेआर ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सुनील नरेन और श्रेयस अय्यर समेत बाकी खिलाड़ी पागलों की तरह जश्न मना रहे हैं.
दरअसल केकेआर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें श्रेयस अय्यर ट्रॉफी लेकर एक हॉल में एंट्री लेते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद टीम के कोच की एंट्री होती है. अय्यर ट्रॉफी को रख देते हैं और बाकी लोग ताली बजाते हुए दिख रहे हैं. असली खेल इसके बाद शुरू होता है. अय्यर शैम्पेन की बॉटल को हाथ में लेकर उछालने लगते हैं. सुनील नरेन इससे भीग जाते हैं. इसी बीच केक कटिंग के दौरान उनके बालों में और मुंह पर केक रगड़ दिया जाता है.
केकेआर के इस वीडियो पर फैंस ने सैकड़ों कमेंट किए हैं. खबर लिखने तक यह वीडियो करीब साढ़े चार लाख लोग लाइक कर चुके थे. केकेआर के खिलाड़ियों ने पूरे सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था. वे फॉर्म में थे और इसे फाइनल में भी बनाए रखा. केकेआर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. उसने हैदराबाद को लीग मैच में हराया था. इसके पहले क्वालीफायर में शिकस्त दी. अंत में फाइनल भी जीत लिया. अब आईपीएल के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने-अपने देशों के लिए खेलेंगे.
यह भी पढ़ें : Team India New Coach: तो क्या धोनी या सचिन में से कोई बनेगा टीम इंडिया का कोच? लिस्ट देखकर चकरा जाएगा सिर