KKR vs SRH Final: कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल की चैंपियन बनी. उसने आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. केकेआर के खिलाड़ियों ने जीत के बाद जमकर जश्न मनाया. प्लेयर्स अवॉर्ड लेने के बाद ग्राउंड से ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए. केकेआर ने सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग रूम का दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें श्रेयस अय्यर ट्रॉफी हाथ में लेकर डांस करते हुए दिख रहे हैं.


केकेआर की जीत के बाद खिलाड़ियों ने पहले ग्राउंड पर जश्न मनाया. इसके बाद अवॉर्ड सेरेमनी हुई. इसमें सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क समेत कई खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिला. इसके बाद प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए. अय्यर के ड्रेसिंग में ट्रॉफी लेकर पहुंचते ही माहौल बदल गया. प्लेयर्स के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ भी झूमता हुआ दिखा. केकेआर के खिलाड़ियों ने जीत के बाद केक भी काटा.


दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. यह केकेआर की जीत के जश्न का वीडियो है. इसे खबर लिखने तक 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं यह वीडियो करीब 1 लाख लोगों तक पहुंच गया. केकेआर की जीत पर फैंस ने भी जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर कई दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिली हैं.


आईपीएल 2024 का फाइनल मैच चेन्नई में खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करते हुए 113 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इस दौरान एडिन मार्करम ने 20 रन बनाए. पैट कमिंस ने 24 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 रनों की पारी खेली. वेंकटेश अय्यर ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 52 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर नाबाद रहे.


 






यह भी पढ़ें : Photos: IPL 2024 का खिताब जीतने के बाद जश्न में डूबी KKR, खिलाड़ियों ने जमकर किया डांस