IPL 2024 Final: SRH के ये 3 खिलाड़ी न करते परफॉर्म तो प्लेऑफ से पहले ही दम तोड़ देती टीम
KKR vs SRH Final: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी फाइनल मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए. टीम का एक भी बल्लेबाज केकेआर के सामने नहीं चल सका.
KKR vs SRH Final IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. टीम खिताब से चूक गई. हैदराबाद ने पूरे सीजन में अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन टीम ने केकेआर के सामने घुटने टेक दिए. अहम बात यह है कि हैदराबाद ने इस सीजन में कोलकाता के खिलाफ तीन मैच खेले और सभी में हार का सामना किया. फाइनल में हैदराबाद के खिलाड़ी बुरी तरह पिट गए. हैदराबाद के लिए पूरे सीजन में सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने ही अच्छा परफॉर्म किया.
हैदराबाद के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए. उन्होंने 15 मैचों में 567 रन बनाए. हेड ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 484 रन बनाए. उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए. हेनरिक क्लासेन ने 16 मैचों में 479 रन बनाए. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी प्लेयर नहीं चला. अगर इस सीजन को देखें टीम इन तीनों खिलाड़ियों के भरोसे थी, ऐसा आंकड़े देखकर लगता है. अगर ये तीनों खिलाड़ी इस सीजन में नहीं चलते तो हैदराबाद की टीम का प्लेऑफ तक भी पहुंचना मुश्किल हो जाता.
हैदराबाद की टीम फाइनल मैच में 113 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. अभिषेक शर्मा 5 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए. ट्रेविस हेड खाता तक नहीं खोल पाए. हेनरिक क्लासेन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अगर इन तीनों खिलाड़ियों को छोड़ दें तो बाकी प्लेयर्स पूरे सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए. राहुल त्रिपाठी फाइनल में 9 रन बनाकर आउट हुए. शाहबाज अहमद 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस सीजन में अच्छा परफॉर्म किया. टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट टी नटराजन ने लिए. उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट झटके. नटराजन का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट लेना रहा. पैट कमिंस ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 16 मैचों में 18 विकेट हासिल किए. इस सीजन पर्पल कैप हर्षल पटेल ने जीती. पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल ने 14 मैचों में 24 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Final: ग्राउंड मैन और क्यूरेटर्स के लिए BCCI ने खोला खजाना, इनाम के तौर पर मिलेंगे लाखों रुपए