IPL 2024 Final: चेन्नई में होगा फाइनल, टिकटों की बिक्री शुरू; जानें कितने का है सबसे सस्ता टिकट
IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए आप फाइनल मैच का टिकट कैसे खरीद सकते हैं.
IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 का प्लेऑफ चरण 21 मई से शुरू हो रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीम हैं. सीजन का फाइनल 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. अब फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि आईपीएल 2024 फाइनल के टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. यहां जानिए आप फाइनल मैच का टिकट कैसे खरीद सकते हैं. इसके अलावा यह भी जानिए कि सबसे सस्ता और सबसे महंगा टिकट कितने का होगा. KKR, SRH, RR और RCB, इनमें से कोई 2 टीम ही फाइनल तक का सफर तय कर पाएंगी.
अभी आईपीएल 2024 के फाइनल के टिकट का शुरुआती प्राइस 3,500 रुपये रखा गया है और स्टैंड्स के हिसाब से सबसे महंगे टिकट की कीमत 7,500 रुपये तय की गई है. एक गौर करने वाली बात है कि ये टिकट फिलहाल Rupay कार्ड होल्ड करने वाले लोग ही खरीद सकते हैं. वहीं अन्य सभी लोगों के लिए टिकटों की बिक्री कल से शुरू कर दी जाएगी.
कैसे खरीदें आईपीएल 2024 फाइनल का टिकट?
आप Paytm Insider मोबाइल एप पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. टिकट बुक करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है: सबसे पहले Paytm Insider एप डाउनलोड कीजिए, उसके बाद 'चेन्नई' शहर का चयन कीजिए क्योंकि फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. शहर पर क्लिक करने के बाद IPL 2024 फाइनल का ऑप्शन ढूंढिए और उस पर क्लिक कर दीजिए. फाइनल मैच के टैब पर क्लिक करने के बाद 'Buy Now' का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा. इसके बाद आप अपने अनुसार स्टेडियम में उपलब्ध सीटों में से कोई भी सीट चुन सकते हैं. सीटों की संख्या सेट करने के बाद आपको 'एड टू कार्ट' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको केवल पेमेंट करनी होगी और तुरंत आपका ई-टिकट बुक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: