Glenn Maxwell IPL 2024: आरसीबी को लग सकता है बड़ा झटका, KKR के खिलाफ मैच से बाहर होंगे मैक्सवेल?
RCB vs KKR: ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे अब कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं.
RCB vs KKR IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चोट की वजह से पिछले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. वे अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं. मैक्सवेल पूरी तरह से फिट नहीं है. वे आईपीएल 2024 में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. अब चोट ने आरसीबी की टेंशन बढ़ा दी है. मैक्सवेल बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी बाहर हैं. हालांकि इस सीजन में उनका जादू देखने को नहीं मिला है.
मैक्सवेल मांसपेशियों में खिंचाव की दिक्कत से जूझ रहे हैं. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक मैक्सवेल कोलकाता के खिलाफ 21 अप्रैल को होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं. यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. मैक्सवेल ने अपनी चोट को लेकर कहा है कि उन्हें अभी कुछ दिन और लग सकते हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे थोड़े और वक्त की जरूरत है. मैं अभी भी ट्रेनिंग पीरियड में हूं. मैं खुद को फिट करने की कोशिश में हूं.''
मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. वे इस मैच में जीरो पर आउट हो गए थे. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी जीरो पर आउट हुए थे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी खाता नहीं खोल पाए. वहीं राजस्थान के खिलाफ महज 1 रन बनाए थे.
आरसीबी का इस सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. आरसीबी ने 7 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ एक मैच जीता है. आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा अभी तक हर मैच में हार का सामना किया है. आरसीबी को सीएसके, केकेआर, लखनऊ, राजस्थान, मुंबई और हैदराबाद ने हराया है.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: बीच सीजन CSK को बड़ा झटका, बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन की एंट्री