GT vs CSK: टूटा सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, साई सुदर्शन ने सबसे तेज बना डाले 1,000 रन; रचा इतिहास
Sai Sudarshan Record: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन ने IPL में सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शतक लगाया है.
Sai Sudarshan Record: शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस जीतकर CSK ने पहले गुजरात को बल्लेबाजी का न्योता दिया. GT के सलामी बल्लेबाजों, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस मैच में उन्होंने 51 गेंद में 103 रन की पारी खेली. इसी दौरान साई सुदर्शन ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल 2024 में सुदर्शन का बल्ला जमकर रनों की बरसात कर रहा है, जिसमें वो 500 से भी अधिक रन बना चुके हैं. सुदर्शन अब तक IPL 2024 में 12 मैचों में 520 रन बना चुके हैं.
तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
बता दें कि आज तक आईपीएल में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे. तेंदुलकर ने 31 पारियां खेलकर साल 2010 में एक हजार रन पूरे किए थे, जिनमें उनका औसत 34.8 का रहा था. अब गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 25 पारियों में ही एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वो इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने भी आईपीएल में हजार रन बनाने के लिए 31 पारियां ली थीं.
21 पारियों में बन चुके हैं एक हजार रन
खैर अब आईपीएल में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं. मगर उनसे पहले भी 3 बैट्समैन 25 या उससे कम पारियों में एक हजार रन बना चुके हैं. आज तक आईपीएल में सबसे तेज हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श ने बनाया था. मार्श ने केवल 21 पारी और उनके बाद लेंडल सिमंस 23 पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं. इस सूची में साई सुदर्शन अब मैथ्यू हेडन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर विराजमान हैं. हेडन ने भी 25 पारियों में 1,000 आईपीएल रन पूरे किए थे.
यह भी पढ़ें:
मयंक यादव को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, जय शाह के एलान से खुश हो जाएंगे फैंस