IPL 2024: इस आईपीएल में कई अनोखी चीजें देखने को मिली हैं. चाहे वो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाना हो या फिर कम ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीतना हो. जीटी और डीसी के बीच मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 90 रन का लक्ष्य महज 8.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. जिसके बाद डीसी ने जीटी के खिलाफ मैच 6 विकेट से जीत लिया. लेकिन आईपीएल 2024 के इस 32वें मैच का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन गर्ल इंटरनेट पर सनसनी बन गई है.
क्यों वायरल हो रही है वो 'फैन गर्ल'?
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में से एक फैन! जी हां, गुजरात टाइटंस की हार के बीच सोशल मीडिया पर एक फैन की तस्वीर वायरल हो गई, जिसे हॉलीवुड एक्ट्रेस आना दे अर्मास का हमशक्ल बताया जा रहा है.
दरअसल मैच के दौरान कैमारामैन ने इस फैन गर्ल को कैप्चर. जिसके बाद शुभमन गिल का एक रिएक्शन सामने आया. लेकिन ये साफ नहीं है कि उस फैन को देखने के बाद ही शुभमन ने रिएक्ट किया होगा. अब इस फैन का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
कौन हैं एक्ट्रेस आना दे अर्मास?
आना दे अर्मास का पूरा नाम आना सेलिया दे आर्मास कासो है. आना क्यूबा और स्पैनिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी सीरीज, फिल्मों के साथ साथ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. आना दे अर्मास ने साल 2006 में फिल्म ऊना रोजा डे फ्रांसिया से बड़े पर्दे पर कदम रखा था.
गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन:
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अब तक मिलाजुला रहा है. टीम 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. जीटी का मौजूदा नेट रन रेट -1.303 है और टीम के 6 अंक हैं. गुजरात टाइटंस का अगला मैच 21 अप्रैल को पंजाब किंग्स से है.
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: KL Rahul ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, कार्तिक समेत कई दिग्गज छूटे पीछे