GT vs DC: गुजरात की शर्मनाक हार, दिल्ली ने घर में घुसकर बुरी तरह रौंदा, 8.5 ओवर में ही जीत लिया मैच
IPL 2024, GT vs DC: आईपीएल के इतिहास में गेंद शेष रहने के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स की यह सबसे बड़ी जीत है. दिल्ली ने गुजरात को 67 गेंद रहते हरा दिया.
LIVE
Background
Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में आज भारत के दो युवा खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस का मुकाबला ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे मैच की शुरुआत होगी.
आईपीएल 2024 में अब तक दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान ऋषभ पंत की टीम सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली 9वें नंबर पर है. वहीं गुजरात टाइटंस ने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान शुभमन गिल की टीम को तीन मैचों में जीत मिली है. अंक तालिका में गुजरात की टीम छठे स्थान पर है.
पिच रिपोर्ट
इस सीज़न नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. शुरुआती दो मैचों में यहां की पिच कुछ स्लो दिखाई दी थी, लेकिन तीसरे मैच में जमकर रनों की बरसात हुई थी. तीसरे मुकाबले में कुल 399 रन बने थे. आज गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है. हालांकि यहां स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलती है. इसके अलावा कटर्स और स्लोअर पर अच्छी पकड़ रखने वाले तेज़ गेंदबाज़ भी इस पिच का फायदा उठा सकते हैं. इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं. काली मिट्टी वाली पिछ कुछ स्लो है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और इशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव और स्पेंसर जॉनसन.
इम्पैक्ट प्लेयर- शाहरुख खान.
GT vs DC Full Highlights: गुजरात टाइटंस की शर्मनाक हार
आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को सिर्फ 8.5 ओवर में 6 विकेट से हरा दिया. आईपीएल के इतिहास में यह दिल्ली की सबसे बड़ी जीत है. गुजरात की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 89 रन बना सकी थी. जवाब में दिल्ली ने 67 गेंद पहले लक्ष्य का पीछा कर लिया. दिल्ली के लिए गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने तीन विकेट झटके. वहीं बल्लेबाजी में फ्रेजर-मैकगर्क ने 20, शाई होप ने 19 और ऋषभ पंत ने नाबाद 16 रन बनाए.
GT vs DC Live Score: दिल्ली का स्कोर 74/4
सात ओवर में ही दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 74 रन हो गया है. ऋषभ पंत सात गेंद में छह रन पर हैं. वहीं सुमित कुमार ने अभी खाता नहीं खोला है. दिल्ली को अब जीत के लिए सिर्फ 16 रन बनाने हैं.
GT vs DC Live Score: राशिद खान ने शाई होप को भेजा पवेलियन
छठे ओवर में राशिद खान ने सिर्फ दो रन दिए और शाई होप का विकेट चटकाया. 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 67 रन है. फिलहाल कप्तान ऋषभ पंत और सुमित कुमार क्रीज पर हैं. दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ तीन रन बनाने हैं.
GT vs DC Live Score: संदीप वॉरियर पर पड़े तीन छक्के, फिर अभिषेक पॉरेल बोल्ड
पांचवें ओवर में पांच गेंद में 23 रन आए और फिर अभिषेक पॉरेल बोल्ड आउट हो गए. इस ओवर में दो छक्के शाई होप ने लगाया और एक छक्का पॉरेल ने जड़ा था. 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 65 रन है.
GT vs DC Live Score: अभिषेक पॉरेल ने जड़े दो चौके
चौथे ओवर में कुल 11 रन आए. स्पेंसर जॉनसन पर अभिषेक पॉरेल ने दो चौके जड़े. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 42 रन हो गया है. पॉरेल पांच गेंद में 9 और शाई होप तीन गेंद में एक रन पर हैं.