GT vs DC: गुजरात की शर्मनाक हार, दिल्ली ने घर में घुसकर बुरी तरह रौंदा, 8.5 ओवर में ही जीत लिया मैच
IPL 2024, GT vs DC: आईपीएल के इतिहास में गेंद शेष रहने के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स की यह सबसे बड़ी जीत है. दिल्ली ने गुजरात को 67 गेंद रहते हरा दिया.
आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को सिर्फ 8.5 ओवर में 6 विकेट से हरा दिया. आईपीएल के इतिहास में यह दिल्ली की सबसे बड़ी जीत है. गुजरात की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 89 रन बना सकी थी. जवाब में दिल्ली ने 67 गेंद पहले लक्ष्य का पीछा कर लिया. दिल्ली के लिए गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने तीन विकेट झटके. वहीं बल्लेबाजी में फ्रेजर-मैकगर्क ने 20, शाई होप ने 19 और ऋषभ पंत ने नाबाद 16 रन बनाए.
सात ओवर में ही दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 74 रन हो गया है. ऋषभ पंत सात गेंद में छह रन पर हैं. वहीं सुमित कुमार ने अभी खाता नहीं खोला है. दिल्ली को अब जीत के लिए सिर्फ 16 रन बनाने हैं.
छठे ओवर में राशिद खान ने सिर्फ दो रन दिए और शाई होप का विकेट चटकाया. 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 67 रन है. फिलहाल कप्तान ऋषभ पंत और सुमित कुमार क्रीज पर हैं. दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ तीन रन बनाने हैं.
पांचवें ओवर में पांच गेंद में 23 रन आए और फिर अभिषेक पॉरेल बोल्ड आउट हो गए. इस ओवर में दो छक्के शाई होप ने लगाया और एक छक्का पॉरेल ने जड़ा था. 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 65 रन है.
चौथे ओवर में कुल 11 रन आए. स्पेंसर जॉनसन पर अभिषेक पॉरेल ने दो चौके जड़े. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 42 रन हो गया है. पॉरेल पांच गेंद में 9 और शाई होप तीन गेंद में एक रन पर हैं.
तीसरे ओवर में संदीप वॉरियर ने पृथ्वी शॉ को पवेलियन भेज दिया. शॉ छह गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 31 रन है.
दूसरे ओवर में भी फ्रेजर-मैकगर्क ने एक छक्का और एक चौका लगाया. हालांकि, अंतिम गेंद पर वह आउट हो गए. 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 25 रन है. फ्रेजर-मैकगर्क 10 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए.
90 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने पहली गेंद पर ही छक्का जड़ा. एक ओवर के बाद स्कोर 14 रन है. फ्रेजर-मैकगर्क 10 और पृथ्वी शॉ एक रन पर हैं.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम सिर्फ 89 रनों पर सिमट गई. गुजरात का आईपीएल के इतिहास में यह सबसे कम स्कोर है. उनके लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. वहीं दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने तीन विकेट झटके. वहीं ट्रस्टन स्टब्स और ईशांत शर्मा को दो-दो सफलता मिली.
17वें ओवर में कुलदीप यादव पर राशिद खान ने कवर के ऊपर शानदार छक्का लगाया. राशिद खान अब 23 गेंद में 31 रनों पर पहुंच गए हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में नूर अहमद एक रन पर हैं. 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 8 विकेट पर 88 रन है.
गुजरात टाइटंस ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिर्फ 78 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया है. खलील अहमद की गेंद पर बाउंड्री लगाने के प्रयास में मोहित शर्मा कैच आउट हो गए. मोहित ने 14 गेंद में दो रन बनाए.
13 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 7 विकेट पर 71 रन है. राशिद खान 11 गेंद में दो चौकों के साथ 17 रन पर हैं. उनके साथ मोहित शर्मा तीन रन पर हैं. गुजरात की आखिरी उम्मीद राशिद खान हैं. वो यहां से स्कोर 120 तक ले जा सकते हैं.
12वें ओवर में 66 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने सातवां विकेट गंवा दिया है. राहुल तेवतिया 15 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने LBW आउट किया. गुजरात की हालत बेहद खराब है.
11 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर 6 विकेट पर 65 रन है. राशिद खान आठ गेंद में 14 और राहुल तेवतिया 14 गेंद में 10 रन पर हैं. तेवतिया ने एक चौका लगाया है. वहीं राशिद दो चौके लगा चुके हैं. पिच काफी स्लो है.
राशिद खान ने आते ही दो चौके जड़ दिए. वह 6 गेंद में 12 रन पर हैं. वहीं साथ राहुल तेवतिया 10 गेंद में आठ रन पर हैं. 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 6 विकेट पर 61 रन है. गुजरात की टीम किसी तरह स्कोर को 130 के पार ले जाना चाहेगी, क्योंकि पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है.
9वें ओवर में ही 47 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने छठा विकेट भी गंवा दिया. ट्रस्टन स्टब्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए शाहरुख खान को भी स्टंप आउट कर दिया. शाहरुख और मनोहर की ऋषभ पंत ने शानदार स्टंपिंग की.
9वें ओवर में 47 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का पांचवां विकेट गिर गया है. अभिनव मनोहर 14 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए. ट्रस्टन स्टब्स की गेंद पर मनोहर स्टंप आउट हुए.
7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन है. अभिनव मनोहर 9 गेंद में 2 रन और राहुल तेवतिया चार गेंद में पांच रन पर हैं. गुजरात के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.
पांचवें ओवर में गुजरात को दो झटके लगे. पहले साई सुदर्शन रन आउट हुए और फिर डेविड मिलर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. मिलर छह गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. मिलर को ईशांत शर्मा ने आउट किया.
पाचंवें ओवर में 28 के स्कोर पर ही गुजरात टाइटंस ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. साई सुदर्शन 9 गेंद में 12 रन बनाकर रन आउट हुए. सुदर्शन को सुमित कुमार ने रन आउट किया. पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही है.
मुकेश कुमार ने गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका दिया. गुजरात ने 28 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया. रिद्धिमान साहा 10 गेंद में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए.
दूसरे ओवर में गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा. ईशांत शर्मा ने शुभमन गिल को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. वह 6 गेंद में सिर्फ आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला ओवर खलील अहमद ने किया. इस ओवर में सिर्फ छह रन आए. शुभमन गिल ने एक शानदार चौका जड़ा. वहीं साहा ने अभी खाता नहीं खोला है.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वारियर.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और खलील अहमद.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात टाइटंस पहले बैटिंग करेगी. गुजरात में डेविड मिलर की वापसी हुई है. डेविड वॉर्नर भी आज नहीं खेल रहे हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का लाइव स्कोर और इस मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में आज भारत के दो युवा खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस का मुकाबला ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे मैच की शुरुआत होगी.
आईपीएल 2024 में अब तक दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान ऋषभ पंत की टीम सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है. प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली 9वें नंबर पर है. वहीं गुजरात टाइटंस ने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान शुभमन गिल की टीम को तीन मैचों में जीत मिली है. अंक तालिका में गुजरात की टीम छठे स्थान पर है.
पिच रिपोर्ट
इस सीज़न नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. शुरुआती दो मैचों में यहां की पिच कुछ स्लो दिखाई दी थी, लेकिन तीसरे मैच में जमकर रनों की बरसात हुई थी. तीसरे मुकाबले में कुल 399 रन बने थे. आज गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है. हालांकि यहां स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलती है. इसके अलावा कटर्स और स्लोअर पर अच्छी पकड़ रखने वाले तेज़ गेंदबाज़ भी इस पिच का फायदा उठा सकते हैं. इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं. काली मिट्टी वाली पिछ कुछ स्लो है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और इशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव और स्पेंसर जॉनसन.
इम्पैक्ट प्लेयर- शाहरुख खान.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -