IPL 2024 DC vs GT Records: आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बीते बुधवार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. यह मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा, जहां गुजरात का लोएस्ट टोटल देखने को मिला और दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. तो आइए जानते हैं दिल्ली-गुजरात के मैच में कौन-कौन से अनोखे रिकॉर्ड्स कायम हुए. 


गुजरात का लोएस्ट टोटल 


दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी. गिल की कप्तानी वाली गुजरात 17.3 ओवर में 89 रनों पर ऑलआउट हो गई. यह गुजरात का आईपीएल में सबसे कम टोटल रहा. 


दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी जीत 


90 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में 4 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. दिल्ली ने 67 गेंद पहले जीत दर्ज की. यह दिल्ली की गेंदें बाकी रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले 2022 के आईपीएल में दिल्ली ने 57 गेंदें बाकी रहते हुए मुंबई को हराया था.


आईपीएल में 90+ लक्ष्य का पीछा करने में लिए गए सबसे कम ओवर (20 ओवर का मैच)


20 ओवर के आईपीएल मैच में यह 90 या उससे ज़्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे कम ओवर में दर्ज की गई तीसरी जीत रही. दिल्ली ने 8.5 ओवर में जीत दर्ज की ली थी. 


आईपीएल 2024 में दिल्ली पावर प्ले में बदहाल 


अब तक आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पावर प्ले के अंदर सबसे ज़्यादा विकेट गंवाए हैं. दिल्ली ने अब तक पावर प्ले में कुल 13 विकेट खोए हैं. 


पंत ने की दिनेश कार्तिक की बराबरी


गुजरात के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार विकेटकीपिंग का मुज़ाहिरा पेश किया. पंत ने विकेट के पीछे से कुल चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई, जिसके साथ उन्होंने दिनेश कार्तिक के रिकॉर्ड बराबरी कर ली. कार्तिक ने 2009 में दिल्ली के लिए खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 4 बल्लेबाजों को विकेट के पीछे से अपना शिकार बनाया था. 


 


ये भी पढ़ें...


DC vs GT: दिल्ली की रिकॉर्ड जीत से बेहद खुश दिखे ऋषभ पंत, मैच के बाद बताया सीक्रेट प्लान