GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. गुजरात पहले खेलते हुए केवल 168 रन बना पाई है. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और मिडिल ऑर्डर के आक्रामक तेवरों के बावजूद गुजरात टाइटंस बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम रही है. कप्तान शुभमन गिल ने 22 गेंद में 31 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया. रिद्धिमान साहा ने 15 गेंद में 19 रन बनाए, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया. साई सुदर्शन ने भी शानदार बैटिंग करते हुए 38 गेंद में 45 रन की पारी खेली.


16वें ओवर तक गुजरात टाइटंस 133 रन बना चुकी थी, लेकिन 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अपने ओवर में 2 विकेट चटकाकर गुजरात की बल्लेबाजी को बैकफुट पर ला खड़ा किया था. मगर इस बीच राहुल तेवतिया की तूफानी पारी ने गुजरात की उम्मीदों को बढ़ा दिया था, लेकिन वो भी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए. विशेष रूप से अंतिम 2 ओवरों में गुजरात की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई. एक तरफ 19वें ओवर में बुमराह ने केवल 7 रन दिया और 20वें ओवर में गेराल्ड कोएटजी ने भी गुजरात को 170 रन के स्कोर से नीचे रोकने में अहम भूमिका निभाई.


मुंबई इंडियंस ने किया 7 गेंदबाजों का उपयोग


गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच का एक रोचक तथ्य यह है कि मुंबई की टीम ने 7 गेंदबाजों का उपयोग किया. पीयूष चावला ने शुभमन गिल का विकेट जरूर चटकाया, लेकिन उनकी जमकर धुनाई भी हुई. उन्होंने 3 ओवर में 31 रन लुटा दिए थे और उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी खूब रन खाए. हार्दिक ने 3 ओवर में 30 रन दिए, लेकिन जसप्रीत बुमराह के आगे गुजरात के बल्लेबाजों की एक ना चली. बुमराह ने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर 3 अहम विकेट लिए. इस बीच 18वें ओवर में राहुल तेवतिया ने ल्यूक वुड के ओवर में 19 रन जड़ दिए थे. आखिरी 2 ओवर में जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएटजी ने भी शानदार गेंदबाजी की.


यह भी पढ़ें:


SL VS BAN: बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंकाई बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा