GT vs PBKS Weather Forecast: आईपीएल 2024 में आज (21 अप्रैल, रविवार) संडे का डबल हेडर देखने को मिलेगा. दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा क्योंकि मुकाबले के ज़रिए गुजरात इस सीज़न की चौथी और पंजाब तीसरी जीत तलाश करेगी. लेकिन क्या बारिश इस मुकाबले के लिए विलेन साबित होगी? तो आइए जानते हैं मैच के दौरान कैसा रहेगा चंडीगढ़ का मौसम. 


मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?


गुजरात और पंजाब की भिड़ंत मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी. आज यानी रविवार (21 अप्रैल) को मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में बारिश के कोई आसार नहीं हैं. शाम यानी मैच के वक़्त 20-25 प्रतिशत तक नमी रहेगी. इस दौरान तापमान करीब 30 डिग्री के करीब रहेगा, जबकि 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. ऐसे में ये तो साफ है कि पंजाब और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश किसी भी तरह का रोड़ा नहीं बनेगी. 


इस सीज़न अब तक ऐसा रहा गुजरात का प्रदर्शन


शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक इस सीज़न 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें 3 में जीत मिली और 4 गंवाए. इस स्थिति के बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर मौजूद है. गुजरात ने अब तक मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की है. गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. 


ऐसा रहा पंजाब किंग्स का प्रदर्शन


शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अब तक मौजूदा सीज़न में खस्ता हाल में दिखाई दी है. टीम ने अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में ही जीत मिली, जबकि 5 मुकाबले गंवा दिए हैं. पंजाब ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज की है. टीम ने पिछले लगातार तीन मैच हैदराबाद, राजस्थान और मुंबई के खिलाफ गंवा चुकी है. 


 


ये भी पढ़ें...


PBKS vs GT Playing 11: पंजाब-गुजरात के बीच मुकाबला, प्लेइंग 11 में हो सकता है हैरान करने वाला बदलाव